जहानाबाद में गोलीबारी के मामले में 5 लोगो पर FIR हुई दर्ज, युवक को गोली मार जख्मी किया था
नगर थाना क्षेत्र के इमलिया मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर हुई गोलीबारी के मामले में जख्मी युवक के बयान पर थाने में दो नामजद एवं तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.काली नगर के रहने वाले जख्मी युवक सोनू कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वह 27 जुलाई को अपने दोस्त कुंदन कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घोसी से लौट रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही वह इमलिया मोड़ के समीप पहुंचे कि पूर्व से घात लगाये नगर थाना क्षेत्र के हसौड़ापर का रहनेवाला प्रदूमण यादव एवं उसका शागिर्द परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरू टोला बैधनाथबिगहा का रहने वाला सोनू यादव ने इमलिया मोड़ के समीप सड़क पर एकाएक बाइक रोक लिया.
वर्चस्व व बदले की भावना से दिया घटना को अंजाम
गोलीबारी के मामले में तहीकात में जुटी पुलिस को पता चला है कि हमलावर व जख्मी युवक कभी एक समय में जिगरी दोस्त थे. बीच में मनमुटाव होने के कारण बीते कुछ दिनों से मनमुटाव चल रही थी और दोनों एकदूसरे गुट वर्चस्व व बदले की भावना से खून के प्यासे हो गये थे और इसी कड़ी में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि एक गुट दूसरे गुट के बीच चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए इमलिया मोड़ के समीप जमा हुए थे लेकिन बात सुलझने के बजाय और बढ़ता चला गया तथा गोलीबारी तक मामला पहुंच गया. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है.
वही एक दूसरे घटना में जहानाबाद पुलिस ने बाइक गिरोह को भी पकड़ा है, ये बाइक गिरोह काफी चालक थे. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के वभना मेला के समीप का है. बुधवार की दोपहर बाइक चोरी का शक होने पर स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को वभना पशु मेला में लोग बाइक खड़े किए थे इसी क्रम में एक युवक बाइक पर बैठ कर हरकत कर रहा था. पीछे से निगाह जमाये बाइक मालिक भी संदिग्ध युवक पर नजर टिकाये बैठे थे.
बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर बैठे युवक ने कुछ देर बाद मोटरसाइकिल में एक चाबी लगा बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश की. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवक से जब स्थानीय लोगों ने पूछताछ शुरू की तो उक्त युवक ने एक अन्य युवक का नाम बता दिया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पकड़े गये दोनों नाबालिग का घर कल्पा ओपी क्षेत्र के कुमारूबिगहा एवं ककड़िया बताया जाता है. हालांकि छानबीन के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को छोड़ दिया है.
Post a Comment for "जहानाबाद में गोलीबारी के मामले में 5 लोगो पर FIR हुई दर्ज, युवक को गोली मार जख्मी किया था"