Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

जहानाबाद में गोलीबारी के मामले में 5 लोगो पर FIR हुई दर्ज, युवक को गोली मार जख्मी किया था


 नगर थाना क्षेत्र के इमलिया मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर हुई गोलीबारी के मामले में जख्मी युवक के बयान पर थाने में दो नामजद एवं तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.काली नगर के रहने वाले जख्मी युवक सोनू कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वह 27 जुलाई को अपने दोस्त कुंदन कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घोसी से लौट रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही वह इमलिया मोड़ के समीप पहुंचे कि पूर्व से घात लगाये नगर थाना क्षेत्र के हसौड़ापर का रहनेवाला प्रदूमण यादव एवं उसका शागिर्द परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरू टोला बैधनाथबिगहा का रहने वाला सोनू यादव ने इमलिया मोड़ के समीप सड़क पर एकाएक बाइक रोक लिया. 


जब तक मैं कुछ समझ पाता, इसी बीच वहां पर तीन अज्ञात और लोग आ धमके और गाली-गलौज करनी शुरू कर दी गयी. गाली-गलौज करते हुए पांच की संख्या में रहे हमलावरों ने मोटरसाइकिल पकड़कर सड़क पर पलट दिया. स्थिति को भांपते हुए भय के मारे अपने दोस्त कुंदन कुमार के साथ भागने लगा. इसी क्रम में प्रदूमण यादव ने मेरे ऊपर गोली चला दी जो कमर के नीचे जा लगी. कुछ ही क्षण बाद प्रदूमण का दोस्त सोनू यादव ने भी मेरे ऊपर गोली चला दी जो मेरे दायीं हाथ में जा लगी और मैं बुरी तरह जख्मी होकर वहीं पर गिर पड़ा. 


खून से लथपथ होने के बाद बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा. शोर-शराबा सुनकर पांच की संख्या में रहे हमलावर वहां से भाग निकले. दोस्त कुंदन भी अपराधियों के डर के मारे वहां से भाग गया. स्थानीय लोग जब जुटे तो मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक ने पुलिस को बताया है कि प्रदूमण उनके मुहल्ला काली नगर में आता-जाता था. इसी दौरान उससे जान-पहचान हुई थी. बाद में दोनों के रिश्ते में खटास आ गयी और दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गये. उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि गोलीबारी में शामिल अपराधी उसके दोस्त से बोलता था कि सोनू जहां भी पकड़ायेगा वहीं मार देंगे. 


वर्चस्व व बदले की भावना से दिया घटना को अंजाम 

 गोलीबारी के मामले में तहीकात में जुटी पुलिस को पता चला है कि हमलावर व जख्मी युवक कभी एक समय में जिगरी दोस्त थे. बीच में मनमुटाव होने के कारण बीते कुछ दिनों से मनमुटाव चल रही थी और दोनों एकदूसरे गुट वर्चस्व व बदले की भावना से खून के प्यासे हो गये थे और इसी कड़ी में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि एक गुट दूसरे गुट के बीच चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए इमलिया मोड़ के समीप जमा हुए थे लेकिन बात सुलझने के बजाय और बढ़ता चला गया तथा गोलीबारी तक मामला पहुंच गया. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है.


वही एक दूसरे घटना में जहानाबाद पुलिस ने बाइक गिरोह को भी पकड़ा है, ये बाइक गिरोह काफी चालक थे. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के वभना मेला के समीप का है. बुधवार की दोपहर बाइक चोरी का शक होने पर स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को वभना पशु मेला में लोग बाइक खड़े किए थे  इसी क्रम में एक युवक  बाइक पर बैठ कर हरकत कर रहा था. पीछे से निगाह जमाये बाइक मालिक भी संदिग्ध युवक पर नजर टिकाये बैठे थे. 


बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर बैठे युवक ने कुछ देर बाद मोटरसाइकिल में एक चाबी लगा बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश की. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवक से जब स्थानीय लोगों ने पूछताछ शुरू की तो उक्त युवक ने एक अन्य युवक का नाम बता दिया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पकड़े गये दोनों नाबालिग का घर कल्पा ओपी क्षेत्र के कुमारूबिगहा एवं ककड़िया बताया जाता है. हालांकि छानबीन के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को छोड़ दिया है.

Post a Comment for "जहानाबाद में गोलीबारी के मामले में 5 लोगो पर FIR हुई दर्ज, युवक को गोली मार जख्मी किया था"