आरआरबी व एनटीपीसी के कथित स्कैम के मामले को लेकर नवादा में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया
स्टेशन पर तोड़फोड़ |
आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद अचानक परीक्षार्थियों में उबाल आ गया. आरआरबी की नीतियों का विरोध करते हुए परीक्षार्थियों ने मंगलवार को केजी रेलखंड के नवादा रेलवे स्टेशन पर जम कर उत्पात मचाया. स्टेशन पर तोड़फोड़ की. किऊल-गया रेलखंड के नवादा स्टेशन पर सुबह 9:00 बजते-बजते छात्रों का हुजूम पहुंच गया. देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू कर दी. परीक्षार्थियों ने रेलवे ट्रैक पर लगी एक मेंटेनेंस गाड़ी के इंजन में आग लगा दी. यह देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगा.
आक्रोशित परीक्षार्थियों ने विरोध में नारे लगाते हुए रेल पटरियों को भी उखाड़ने का प्रयास किया. ट्रैक के कई नट-बोल्ट आदि उखड़ गये. तीन नंबर रेल फाटक को नुकसान पहुंचाया गया है. डायनामाइट टैमपिंग मशीन व वाहन को भी क्षति पहुंचायी. इसके कारण ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया. बताया जाता है कि मंगलवार को चलने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें अभी बंद हैं. इसके अलावा नियमित परिचालित होने वाली कई ट्रेनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गयी है.
खबर लिखे जाने तक इन ट्रेनों के परिचालन की कोई सूचना विभागीय स्तर पर नहीं दी गयी है. इधर, नवादा सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि आगजनी की घटना से रेलवे की परिसंपत्तियों को नुकसान हुआ है. आक्रोशित परीक्षार्थियों को हटा दिया गया है. मामला पूरी तरह नियंत्रण में है. नुकसान का आकलन विभागीय स्तर पर किया जायेगा. इस बाबत आरपीएफ के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कुल 32 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.
32 करोड़ की मशीन में लगा दी आग
सुबह की सभी ट्रेनों के गुजर जाने के बाद छात्र स्टेशन पर पहुंचे. पहुंचते ही युवक पटरी पर बैठ गये. ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया. परिचालन बंद हो जाने से रेलवे को लाखों की क्षति हुई है. स्टेशन परिसर में यात्रियों के बैठने वाली सीट समेत पटरी दुरुस्त करने वाली मशीन को बुरी तरह से तोड़ दिया. उग्र युवकों ने पटरी के कपलिंग निकाल दिये. चालू लाइन पर साइड में रखी पटरी को उठा कर डाल कर रेलवे परिचालन को ठप करा दिया.
उग्र छात्रों ने पटरी पर खड़े एक रेलवे मशीन इंजन को भी आग के हवाले कर दिया. यह रेलवे मशीन डायनामाइट टैमपिंग के नाम से जाना जाता है. इसकी कीमत ₹32 करोड़ बतायी जाती है. इसमें काम कर रहे जेइ रितेश कुमार ने बताया कि यह मशीन बिल्कुल नयी है. इसे बड़ौदा से पटरी ठीक करने के लिए लायी गयी है, ताकि ट्रेनों का संचालन ठीक से हो सके. उन्होंने बताया कि इसके इंजन में उपद्रवियों ने आग लगा दी है. इसके जेनेरेटर जिसकी कीमत छह लाख है, उसे भी जला डाला है.
आरआरबी व एनटीपीसी के कथित स्कैम के मामले को लेकर नवादा में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. प्रजातंत्र चौक से शुरू किया और प्रदर्शन करते रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां देखते-देखते छात्रों ने पूरे स्टेशन परिसर पर कब्जा जमा लिया. रेल ट्रैक पर बैठ कर परिचालन बाधित कर उग्र प्रदर्शन करते रहे. स्टेशन पर तैनात आरपीएफ व रेल पुलिस के लगातार समझने के बावजूद प्रदर्शन करते रहे. आक्रोशितों रेल ट्रैक का पेंडिल क्लिप को निकाल दिया तथा रेलवे क्रॉसिंग के पास गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसे रोकने का पुलिस ने प्रयास किया, तो पुलिस पर पथराव कर 2 दिया गया.
दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का लिया सहयोग
ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री को एक नंबर प्लेटफॉर्म से बाहर कर उग्र छात्रों पर बल प्रयोग कर उस पर काबू पाया गया. आक्रोशित युवाओं ने स्टेशन पर खड़े मेंटेनेंस इंजन में आग लगा दी. धू-धू कर जल रहे इंजन पर काबू के लिए दो-दो फायर बिग्रेड के वाहन को बुलाया गया. पानी का बौछार कर इंजन में लगी आग को रोका गया. इंजन में मेंटेनेंस सहायक के अनुसार इंजन आग से काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. उस पर रखा जेनेरेटर भी जल गया है.
फिर सदर एसडीओने संभाला मोर्चा
सूचना पर एसडीओ सदर उमेश कुमार भारती उग्र छात्रों को रेल परिसर में लाउडस्पीकर से लगातार समझाने का कोशिश कर रहे थे. उग्र छात्र मानने को तैयार नहीं थे. देखते दी देखते छात्रों ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. इसमें रेल पुलिस के कई जवान घायल हो गये हैं. उसके बाद पुलिस को बल प्रयोग कर छात्रों को रेल ट्रैक से खदेड़ना पड़ा. स्थानीय पुलिस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण रेल को नुकसान सहना पड़ा है.
क्या बोलते है परीक्षार्थी
छात्र नीलेश ने बताया कि अगस्त 2018 की वैकेंसी आरआरबी ग्रुप डी में पहले एक परीक्षा होती थी, लेकिन इधर दो परीक्षा की बात आरआरबी कर रही है. एनटीपीसी स्कैम की बात करें, तो जहां बीस गुणा रिजल्ट की बात थी, उसमें दो से तीन गुणा ही रिजल्ट आया है इसी को लेकर हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हम पुराने पैटर्न लागू करने की मांग करते हैं. कुछ छात्रों ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. कुछ उपद्रवी किस्म के छात्रों ने उग्र प्रदर्शन व पथराव कर खलल डाला है.
पुलिस को खूब किया परेशान
छात्रों ने रेल पटरी पर कब्जा जमाकर पुलिस को परेशान किया है. आसानी से पत्थर मिल जाने के कारण पुलिस को काफी परेशानी हुई. पुलिसकर्मियों ने अपना बचाव करते हुए बल पूर्वक छात्रों को खदेड़ा है.
इस प्रोटेस्ट से रेलयात्री रहे बेबस
यात्री सनोज कुमार अपने परिवार के साथ हावड़ा जाने के लिए नवादा स्टेशन पहुंचे, लेकिन यहां का दृश्य देख काफी परेशान हो गये.लैगेज लेकर प्लेटफॉर्म छोड़ कर बाहर बैठे हैं. जिस तरह से उग्रछात्रों ने पथराव किया, जिससे किसी की जान जा सकती थी. पुलिस हमलोगों की सुरक्षा क्या करती खुद बेबस नजर आ रही थी.
प्रोटेस्ट से आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित
प्रदर्शन से करीब आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. कामाख्या-गया एक्सप्रेस तथा गया-हावड़ा एक्सप्रेस, जमालपुर-गया, किऊल-गया ट्रेन बाधित रही. ट्रेन पकड़ने आये पैसेंजर नवादा स्टेशन पर परेशान रहे. उग्र छात्रों के प्रदर्शन से प्लेटफॉर्म छोड़ कर बाहर परिसर में सुरक्षा के ख्याल से पुलिस ने हटा दिया था. कुछ पैसेंजर अपने-अपने समान लेकर किनारे दुबके रहे.छोटे-छोटे बच्चे बिलख रहे थे. स्टेशन मैनेजर सुमन कुमार ने बताया कि रेल ट्रैक का कई पेंडिल क्लिप को निकाल देने तथा गेट को क्षतिग्रस्त कर देने से ट्रेनों के परिचालन में अभी समय लगेगा. बताया कि उग्र छात्रों के पथराव से स्टेशन पर बनी छतरी को काफी क्षति पहुंची है.
Post a Comment for "आरआरबी व एनटीपीसी के कथित स्कैम के मामले को लेकर नवादा में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया"