|
मनाया गया नेशनल वोटर्स डे |
12वां मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले के ऐतिहासिक भवन, टाउन हॉल में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने दीप जला कर मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मो अबुल बरकात अवर निर्वाचन पदाधिकारी रजौली ने कहा कि निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुआ था. इसकी स्थापना दिवस के अवसर पर 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. अब प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया जाता है.
नगर भवन, नवादा में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत, सुशील कुमार चंद्रा का संदेश वर्चुअल माध्यम से प्रसारण किया गया है. उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता के कर्तव्य और अधिकारों की जानकारी से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए मतदान की अहम भूमिका है. इसलिए सभी मतदाता मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम 'चुनावों को समावेशी , सुगम और सहभागी बनाना है.' उन्होंने सभी मतदाताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं को हार्दिक शुभकामना दी. उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड गाइडलाइन के अनुपालन करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया गया है. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 और पंचायत आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्षी ढंग से संपन्न कराया गया. उन्होंने दोनों निर्वाचनों के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाले. पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 में सभी मतदान केंद्रों पर बायोमिटरिक मशीन के माध्यम से मतदाताओं की पहचान की गयी. इवीएम मशीन से पहली बार मतदान संपन्न किया गया. इससे मतदाताओं को काफी सुविधा हुई और मतगणना कार्य काफी सरल हो गया.
निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाताओं को सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी. इसके पूर्व मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम केवल एक जनवरी के आधार पर किया जाता था. इसे अब युवा मतदाता वर्ष में चार बार अर्थात 01 जनवरी, 01 अगस्त, 01 जुलाई और 01 अक्तूबर को पंजीकरण कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है. सभी मतदाताओं को आधार कार्ड से जोड़ा गया है. सभी योग्य मतदाताओं को नाम जोड़वाने के लिए प्रपत्र छह के संबंध में आवश्यक जानकारी दी. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी 2600 मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित हैं और मतदाताओं को शपथ दिलायी है.
"लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोटर को जागरूक होना पड़ेगा,,
वहीं जिला पदाधिकारी सहजिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों/मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. उन्होंने कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कार्यक्रम में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त, नवादा ने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले जिले के सभी नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वाएं और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदान करना देश के हर नागरिकों का कर्तव्य और जिम्मेदारी है.
एसडीओ ने दिलायी शपथ
दूसरी तरफ मंगलवार को रजौली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस मौके पर रजौली अनुमंडल परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने अनुमंडल के पदाधिकारियों व कार्यालय कर्मियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. एसडीओ ने शपथ समारोह में उपस्थित कर्मियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी. इसी प्रकार प्रखंड परिसर में बीडीओ ने अनिल मिस्त्री ने बीडब्ल्यूओ अभिषेक आनंद समेत प्रखंड के सभी कर्मियों को शपथ दिलायी.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिए जाने का ज़िक्र हो रहा है तो यहां यह भी जिक्र कर दु की प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर तैनात स्थानीय बीएलओ की मौजूदगी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. बीडीओ सुनील कुमार चांद ने स्वयं प्रखंड मुख्यालय स्थित बूथ नंबर-300 लोहिया भवन परिसर पर मौजूद रह कर मतदाताओं को लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए शपथ दिलायी है. बीडीओ ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाये रखने के लिए किसी भी प्रलोभन में नहीं आने की जरूरत है.
सभी ने कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हुए हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे. स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मौके पर सीओ अंजलि कुमारी, प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के सहायक व शिक्षक जयप्रकाश मेहता, मुकेश कुमार, प्रधान लिपिक रामरतन प्रसाद, लिपिक मोहम्मद गुलाम, शाहिद हसन, बीएलओ शिवंती देवी, कार्यपालक सहायक अजीत कुमार व सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
Post a Comment for "प्रदेश भर में मनाया गया 12 वां मतदाता दिवस, मतदाओं ने ली शपथ"