Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

रूस यूक्रेन युद्ध मे फंसे मगध बिहार के छात्रों को वापस लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

 

युद्ध मे फंसे छात्र
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से देश में त्राहिमाम मचा है. देश के सैकड़ों विद्यार्थी अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इसी के मद्देनजर 0प्रभारी जिला पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह अपने कार्यालय कक्ष में रूस और यूक्रेन के युद्ध संकट के कारण नवादा जिले के फंसे हुए छात्र के माता-पिता/ अविभावकों से फिडबैक लिया. उन्होंने अविभावकों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. जिले में कुल 13 छात्र यूक्रेन में शिक्षा प्राप्त कर रहे थे. जिनकी सूची जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है. इनमें दो छात्र की सकुशल वापसी हो चुकी है. 11 विद्यार्थियों के लिए  जिला प्रशासन लगातार प्रयत्नशील है.  

सूची में शामिल सभी विद्यार्थी संकटग्रस्त देश यूक्रेन के बॉर्डर से बाहर निकल गये हैं (सूची निचे दी गई है) . कुछ दिन में सभी विद्यार्थियों की सकुशल वापसी के लिए लगातार भारत सरकार एवं बिहार सरकार के अधिकारियों से जिला प्रशासन संपर्क बनाये हुए है. जिला प्रशासन द्वारा भी सभी अविभावकों एवं उनके बच्चों के संबंध में फिडबैक लगातार लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों का उत्साह वर्द्धन करते रहे. बैठक में अभ्येंद्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी, अनिल कुमार मुख्यालय डीएसपी, सुजीत कुमार आपदा प्रभारी, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ एवं यूक्रेन में फंसे हुए विद्यार्थियों के माता-पिता व अविभावक उपस्थित थे.

शहर के नाई टोला के अजय शर्मा के पुत्र अभिषेक राज स्लोवाकिया से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.वे रूस और यूक्रेन युद्ध में फंसे हुए हैं. इनके परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. मां की माने तो इनका बच्चा दिसंबर माह में ही वहां गया था. इनकी मां से उनकी बातचीत लगातार हो रही है. उन लोग को एक अलग जगह पर कैंप लगाकर के सुरक्षित रखा गया है.जहां पर उन्हें गवर्नमेंट की तरफ से खाना मुहैया कराया जा रहा है.अभिषेक का कहना है कि जो भी छात्र भारत के है. वह धीरे-धीरे करके मोदी सरकार के द्वारा लाया जा रहा है. 1 से 2 दिनों में हम लोग भी भारत लौट आयेंगे.

 मगध बिहार के दूसरे जिले औरंगाबाद जिले की बात की जाये, तो यहां के 18 विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हुए थे, जिनमें नौ विद्यार्थियों को सकुशल निकाल लिया गया है. नौ विद्यार्थी यूक्रेन से अपने देश व घर के लिए रवाना हो चुके हैं. कई विद्यार्थी घर भी पहुंच चुके हैं. अभी जो नौ विद्यार्थी फंसे हुए हैं, उन्हें निकालने का हर संभव प्रयास सरकार के स्तर से किया जा रहा है. हालांकि, अधिकांश विद्यार्थी रोमानिया, पोलैंड में सुरक्षित हैं. वैसे कुछ विद्यार्थियों से सरकारी अधिकारियों को संपर्क नहीं हो पा रहा है. 

जानकारी के अनुसार, सदर प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी प्रकाश कुमार दो मार्च को रोमानिया बार्डर पार कर चुके थे. उन्हें फ्लाइट नहीं मिल पायी. रफीगंज के बाबुगंज निवासी कुमार शुभम एक मार्च को हंगरी में है और वे राजदूत के संपर्क में है. बारुण के पंडित बिगहा निवासी संदीप कुमार रोमानिया में है और निकलने की तैयारी में थे. कुटुंबा के भरौंधा निवासी सौरभ कुमार स्लोवाकिया राजदूत कार्यालय की देखरेख में है. गोह के गोह टोले झबन बिगहा निवासी राहुल कुमार और काजल कुमारी यूक्रेन के खारकीव से निकल कर पिरथोन सीटी के किसी होटल में ठहरे हैं और वे राजदूत कार्यालय के संपर्क में हैं. औरंगाबाद शहर के ब्लॉक कॉलोनी निवासी प्रकाश आर्या दो मार्च तक रोमानिया पहुंच चुके हैं. हालांकि, उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. कुटुंबा के देव रोड निवासी अमन कुमार पोलैंड पहुंच चुके हैं.

ये विद्यार्थी लौट चुके हैं अपने देश

चित्रगुप्त नगर के मो एहसान एक मार्च को ही मुंबई पहुंच चुके हैं. मदनपुर के ताराडीह निवासी नयन निखिल मुंबई पहुंच चुके हैं. मदनपुर के अभय कुमार सैनी दिल्ली पहुंच चुके हैं.शाहपुर के कृष्णापुरी निवासी राज रविरंजन घर पहुंच चुके हैं.जयप्रकाश नगर तेलिया पोखर के कुमार रवि दो मार्च को दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब्दुलपुर रफीगंज के श्रीवास्तव शिवम कुमार घर पहुंच चुके हैं. ओबरा के खुदवां निवासी वैंकटेश कुमार दो मार्च की शाम घर पहुंच चुके हैं.दानी बिगहा के राणा अनिमेश घर पहुंच चुके हैं. दाउदनगर के वार्ड नंबर एक निवासी आलोक राज घर पहुंच चुके हैं.

आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी सूची

शिवम कुमार, पिता-डॉ वीरेश, जिलानवादा, रोमानियां बॉर्डर
 मो सुमेल अख्तर खान, पिता-बरकत उल्लाह खान, अंसार नगर, नवादा, हंगरी बॉर्डर
सृष्टि कुमारी, पिता-कौशलेंद्र कुमार लाईन पार मिर्जापुर, नवादा

मो दानिश आलम, पिता-मोहारून राशिद, गोंदापुर, नवादा, हंगरी
अभिषेक राज, पिता-अजय शर्मा, नाई टोला, पार नवादा, हंगरी
रंधीर कुमार, पिता-शशिकांत प्रसाद, अकौना मिन्हाई, नवादा रोमानियां बॉर्डर
अनिकेत गौरव, पिता-ओंकार, नवीन नगर, नवादा, रोमानियां बॉर्डर
गौतम कुमार, पिता-सतीश कुमार, नरहट, नवादा, रोमानियां बॉर्डर
प्रवीण कुमार, पिता-प्रणव कुमार, वारिसलीगंज, नवादा, रोमानियां बॉर्डर
गोपाल कुमार, पिता-अजय कुमार, फरहा, अकबरपुर, नवादा रोमानियां

पूछताछ के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

राज्य आपतकालीन संचालन केंद्र, हेल्पलाईन नंबर-0612-22204 
आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना, टॉल फ्री नंबर - 0612-1070 
बिहार भवन नयी दिल्ली- 917217788114 
विदेशमंत्रालय का टॉल फ्री नंबर -1800118797 
भारत सरकार - 911123012113
91123014104, 911123017905 
अपर समाहर्ता, नवादा-9473191401
एसडीओ नवादा सदर-9473191258
 एसडीओ रजौली-9473191259
भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा सदर-8544412359

1 comment for "रूस यूक्रेन युद्ध मे फंसे मगध बिहार के छात्रों को वापस लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज"

  1. Play at the Casino Hotel Near Atlanta - MapyRO
    The 의왕 출장안마 Casino Hotel is 제주도 출장샵 located 나주 출장샵 just minutes from Atlanta International Airport and 충주 출장샵 in the heart of the Great 창원 출장안마 Smoky Mountains. Enjoy an array of great entertainment

    ReplyDelete