जहानाबाद डीएम ने विभिन्न योजनाओं का किया समीक्षा और कहा कि राजस्व से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द और ससमय निपटाए
![]() |
DM HIMANSHU KUMAR RAY |
शेष स्वास्थ्य विभाग द्वारा 47 सत्यापित कोविड-19 मामले का वर्तमान में जीआरवितरण प्रक्रियाधीन है तथा 111 शेष मामलों पर स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद प्रक्रिया की जाएगी. साथ ही सभी सीओ को अपने-अपने अंचल क्षेत्र में कोविड-19 से मृत्य व्यक्तियों की सूची भेज दिया गया है, जिसका सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि अपने- अपने अंचलों में मृतक का स्थल निरीक्षण कर सत्यापन प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराया जाए, ताकि संबंधित आश्रितों को मुआवजे की राशि की भुगतान किया जा सके. आपदा की समीक्षा में बताया गया कि जिले के सदर अंचल अंतर्गत माह जनवरी, 2021 से अब तक प्राकृतिक अथवा गैर प्राकृतिक आपदा से कुल 23 अनुग्रह अनुदान के मामले पाये गये हैं, जिन्हें चार लाख की राशि दी गयी है. बैठक में अभियान बसेरा, दखल देहानी, ऑनलाइन मुटेशन, परिमार्जन, दाखिल-खारिज से संबंधित आवेदन का निष्पादन, विभिन्न विभागों को उपलब्ध की जाने वाली भूमि अधिग्रहण का अद्यतन स्थिति, जल- जीवन-हरियाली राजस्व, लोक शिकायत निवारण अधिकार, भूमि विवाद, सीडब्ल्यूजेसी, सेवांत लाभ इत्यादि कार्यों का बिन्दुवार समीक्षा अंचलवार किया गया.
अभियान बसेरा में जिले में प्राप्त हुआ है 802 आवेदनः नये सर्वेक्षण के अंतर्गत अभियान बसेरा में पाया गया कि गत माह में जिले में 802 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें इस माह में 09 आवेदन प्राप्त किया गया है, जिसमें 47 आवेदन अंचल कार्यालय के स्तर से लंबित है तथा पूर्व से अब तक 764 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं, जिसे डीएम द्वारा शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. अभियान दखल देहानी में माह अगस्त, 2021 तक 165 निष्पादित कर दिया गया है, जबकि 16 लम्बित है, जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया. बैठक में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित मामलों में 595 मामले का निष्पादन किया गया है, जबकि 39 मामले लम्बित हैं, जिसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में भू-लगान राजस्व वसूली में बताया गया कि विगत माह तक जिले में 2058587 रूपए राजस्व वसूली की गयी. वहीं इस माह में 693930 रुपये का राजस्व वसूली किया गया, जिसे शीघ्र कोषागार के माध्यम से जमा करने का निर्देश दिया गया. लोक भू-अतिक्रमण से संबंधित बताया गया कि इस माह में 07 वाद को निष्पादित किया गया तथा कुल 15 वाद लंबित हैं, जिसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. जिसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि 90 प्रतिशत वाले अंचल अधिकारियों को सम्मानित किया जाए.
Post a Comment for "जहानाबाद डीएम ने विभिन्न योजनाओं का किया समीक्षा और कहा कि राजस्व से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द और ससमय निपटाए "