औरंगाबाद जिले में टेंपो चालक की सिर काटकर हत्या, ग्रामीणों की सूचना पर जखौरा पुनपुन नदी के किनारे मिली लाश
टेंपो चालक की सिर काटकर हत्या, फेंका शव ग्रामीणों की सूचना पर पुनपुन नदी के किनारे मिली लाश |
बीते 16 मई से गायब दाउदगनर थाना क्षेत्र के चौरी निवासी टेंपो चालक अनिल सिंह की बदमाशों ने हत्या कर दी है। शव हसपुरा थाना क्षेत्र के जखौरा पुनपुन नदी घाट के पास जमीन खोदकर छुपा दिया गया था। हसपुरा पुलिस ने शनिवार की सुबह शव बरामद किया। शव का सिर कटा हुआ था।
पुलिस ने सीओ सुमन कुमार की मौजूदगी में शव को बाहर । पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया । दाउदनगर थाने की पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में मृतक के गांव के ही प्रशांत कुमार, बब्लू कुमार, धीरेंद्र पांडेय एवं हसपुरा पंचम कुमार शामिल हैं। हत्या में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी लिए छापेमारी जारी है।
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा है कि हत्या के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। अबतक की जांच में हत्या का कारण पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
नदी की तरफ गए ग्रामीणों ने देखा मिट्टी से दबा हुआ शव :
शनिवार की ग्रामीण नदी की तरफ गए थे। उन्हें मिट्टी से दबा शव दिखा। सूचना मिलने पर लोगों में यह सन से फैल गई। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर हसपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। शव मिलने की सूचना पर मृतक का पुत्र शुभम सिंह पहुंचा और अपने पिता के शव की पहचान की। मृतक का कुछ वर्ष पहले हाथ टूट गया था और हाथ में लगे स्टील के रॉड से पुत्र ने शव की पहचान की। इसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। रो- रोकर सबका हाल बुरा हो गया। गांव के लोग ढांढस बंधा रहे थे।
दाउदनगर थाने में दर्ज कराया था मामला
पुत्र ने बताया कि मेरे पिता जहानाबाद जिले के बड़हेता गांव से किसी को लाने के लिए टेंपो लेकर 16 मई की सुबह घर से निकले थे। शाम तक घर नहीं लौटे तब उनके मोबाइल पर फोन किया। पर मोबाइल बंद बताया। काफी खोजबीन की गई पर पता नहीं चल सका। पता नहीं चलने के बाद 17 मई को दाउदनगर थाना में लापता का मामला दर्ज कराया था। दाउदनगर थाना पुलिस ने बताया कि लापता का मामला दर्ज होने के बाद मृतक की खोज की जा रही थी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय से पुलिस अनिल का पता लगा लेती तो शायद यह घटना नहीं होती। पुलिस की लापरवाही से ही अनिल की जान गई है। इसको लेकर आक्रोश भी देखा.
Post a Comment for "औरंगाबाद जिले में टेंपो चालक की सिर काटकर हत्या, ग्रामीणों की सूचना पर जखौरा पुनपुन नदी के किनारे मिली लाश"