गैंगरेप के आरोपियों को एक माह के अंदर दिलायी जायेगी सजा : एसपी, छात्रा के साथ पांच लोगों ने किया था दुष्कर्म
जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में ग्रेजुएशन की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस गंभीरता से काम कर रही है. घटना में शामिल सभी तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं. ये बातें पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा की तीनों आरोपितों के खिलाफ दस दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल की जायेगी. इसके लिए एक टीम गठित की गयी है. टीम में डीएसपी मुख्यालय ललित नारायण पांडेय, नगर थाना के सर्किल इंस्पेक्टर, महिला थानाध्यक्ष व डीआयु के प्रभारी को शामिल किया गया है. जो दस दिन में कोर्ट में चार्जशीट दायर करेंगे. इसके बाद एक माह के अंदर स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलायी जायेगी. कांड में जो धारा लगाये गये हैं उसके अनुसार दोषियों के लिए आजीवन कारावास या फांसी की सजा का प्रावधान हैं. इसके लिए जिला जज से बात की गयी है. एसपी ने कहा कि पीड़िता को मुआवजा दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से भी वार्तालाप हुई है. घटना के बाद से पुलिस हर बिंदु पर नजर रख रही है. प्रेसवार्ता में डीएसपी मुख्यालय ललीत नारायण पांडेय शामिल थे. ज्ञात हो कि तीन युवकों ने पीड़िता का अपहरण कर गैंगरेप किया था. इस मामले को अंजाम देने में राहुल कुमार,अविनाश कुमार राम और पंकज राम शामिल हैं.
दुर्व्यवहार करने वाले जमादार पर होगी कार्रवाई
मदनपुर में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद पीड़िता के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले मदनपुर थाने के जमादार सुनील कुमार राय के ऊपर विभागीय कार्रवाई होना तय है. सोमवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि उक्त जमादार द्वारा दुर्व्यवहार करने की सूचना मिली है. फिलहाल स्पष्टीकरण मांगा गया हैं. जवाब आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि घटना के बाद जब परिजन आक्रोशित थे, तब उक्त जमादार ने काफी भला बुरा कहा था. इससे परिजनों का आक्रोश पुलिस के प्रति बढ़ गया था. परिजन व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमादार को निलंबित करने की मांग कर रहे थे.
पीड़ित परिवार की सुनिश्चित हो सुरक्षा व्यवस्था: विधायक
रेपकांड की पीड़िता के परिजनों से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक आनंद शंकर सिंह के नेतृत्व में मिला. विधायक ने परिजनों से मिल कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि मुलाकात के दौरान महसूस हुआ कि पीड़ित परिजन डरे हैं और आरोपित पक्ष द्वारा धमकाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराये.घर पर पुलिस बलों की तैनाती की जाये और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलायी जाये. प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह, रत्नाकर सिंह, आशुतोष सिंह, अमित प्रसाद, मार्कडेय उर्फ मुन्ना सिंह, धर्मेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष शुभम सिंह, अशोक यादव, भोला कुमार, नीरज सिन्हा थे.
गैंगरेप की घटना के बाद लोगों में नाराजगी है. आरोपितों को कड़ी सजा दिलाने के लिए मांग उठ रही है. जिसे लेकर सोमवार को भाजपा महिला मोर्चे के सदस्यों ने डीएम सौरभ जोरवाल से मिलकर आरोपितों को सख्त सजा दिलाने की गुहार लगायी. भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष अनीता सिंह ने कहा कि आरोपितों ने छात्रा के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी हैं.
इस घटना से जिला पूरे देश में शर्मसार हो गया है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी आरोपितों को स्पीडी ट्रायल के जरिये सुनवाई कर फांसी की सजा दी जानी चाहिए.यह कांड किसी भी सुरत में निर्भया हत्याकांड से कम नहीं है वहीं अभाविप के शिष्टमंडल ने गैंगरेप के आरोपितों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा से मिलकर मांग पत्र सौंपा. और कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से काम होना चाहिए.स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थानों के बाहर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. अक्सर मनचले स्कूल, कॉलेज के बाहर छात्राओं को टारगेट करते हैं. एसपी ने स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने का आश्वासन दिया.इस मौके पर आशिका सिंह,आइशा कुमारी, हनी कुमारी, इशा कुमारी, कुणाल कुमार, विश्वजीत कुमार, सौरभ सिंह, शिबु शर्मा, पुष्कर अग्रवाल रहे.
अगर बात तफसील से की जाए इस घटना की तो मदनपुर प्रखंड के एक गांव निवासी व बीए की छात्रा के साथ गैंगरेप किये जाने का मामला प्रकाश में आय था. यह घटना शनिवार देर शाम की है. जिसके बाद से अभीतक पूरे गांव में तनाव व्याप्त है. इस मामले में पीड़िता के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसमें उसी गांव के सुनील राम के पुत्र राहुल कुमार, अनिल राम के पुत्र अविनाश कुमार और पंकज कुमार को आरोपित बनाया गया पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता पड़ोस के घर गयी थी. उसी दौरान आरोपितों ने उसे जबरन एक गाड़ी पर बैठाया सुनसान जगह पर एक घर में ले गये और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता को लेकर सभी एक ऑटो से कहीं जा रहे थे, तभी देव मोड़ के पास मुफस्सिल थाने की पुलिस को संदेह हुआ और उन लोगों से पूछताछ शुरू कर दी, और तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया. मुफस्सिल पुलिस ने मदनपुर पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि मामला गंभीर है. ऐसे में तीनों आरोपितों को मदनपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद मदनपुर थाने की पुलिस ने पीड़िता को महिला थाने के सुपूर्द कर दिया. महिला थानाध्यक्ष राधा कुमारी की देखरेख में पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. रात में ही पीड़िता ने महिला थानाध्यक्ष को बयान दिया, जिसके आधार
पर सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी. वैसे पीड़िता ने बताया की पांच लोग शामिल थे. इधर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात देव मोड़ के पास ऑटो पर एक लड़की व एक युवक के साथ-साथ पास में ही बाइक लगा कर खड़े दो अन्य युवकों को मुफस्सिल थाने की गश्ती टीम ने पकड़ा. वे एक ही गांव के रहनेवाले हैं. परिजनों के समक्ष लड़की ने बयान दिया कि राहुल व बाइक सवार युवक अविनाश कुमार व पंकज कुमार ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. तीनों डरा धमा कर ऑटो से ले जा रहे थे.
इस रेप की घटना के बाद विभिन्न राजनेता का आया बयान
गैंगरेप की घटना की सूचना पर सांसद सुशील कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़िता व उसके परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया. सांसद ने कहा कि घटना बेहद ही घृणित अपराध है.इससे मानवता शर्मसार हुई है. घटना में शामिल तमाम अपराधियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करें.
छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना का जदयू नेताओं ने निंदा किया है. पार्टी के निर्वतमान जिला प्रवक्ता तेजेंद्र कुमार सिंह,प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह,समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि इस घटना से जनता दल यू परिवार मर्माहत है और तीव्र निन्दा करती है. इस तरह की घटना मानवता को शर्मवार करने वाली है. इस मामले में त्वरित कारवाई की गयी है. दोषी लोगों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल होना चाहिए.
नवीनगर के राजद विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह ने गैंगरेप की घटना की निंदा करते हुए कहा कि पीड़िता को हर हाल में प्रशासन न्याय दिलायें.वैसे भी बिहार में पुलिस का भय अपराधियों के बीच से समाप्त हो गया है. लगातार इस तरह की घटना हो रही है.हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती,चोरी से आम जनता त्रस्त है. मदनपुर की घटना से जिले की प्रतिष्ठा पर आंच आया है.
Post a Comment for "गैंगरेप के आरोपियों को एक माह के अंदर दिलायी जायेगी सजा : एसपी, छात्रा के साथ पांच लोगों ने किया था दुष्कर्म"