कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ मनाएं छठ, छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा, सूर्य कुंड, मंदिर एवं कई ड्रॉप गेट का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Chhath puja celebration |
देव के ऐतहासिक एवं धार्मिक कार्तिक छठ पूजा को लेकर अधिकारियों ने शनिवार को निरीक्षण किया। एसडीओ विजयंत ने सूर्य कुंड, मंदिर एवं कई ड्रॉप गेट का जायजा लिया।
एसडीओ विजयंत ने कहा कि देव कार्तिक छठ पूजा की तैयारी चल रही है। आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्गत कोविड 19 गाईडलाइन का पालन करते हुए पूजा को स्थानीय स्तर पर मनाया जाना है। सूर्यकुण्ड पर पहुंचने वाले सभी लिंक रोड की मरम्मत की जा रही है। गली में कई जगहों पर नाली का ढक्कन टूटा हुआ है जिसकी जानकारी प्राप्त हुई है। उसे अविलम्ब बदलना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर बीडीओ कुन्दन कुमार, सीओ आशुतोष कुमार, राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री आलोक कुमार सिंह, न्यास समिति के सचिव कृष्णा चौधरी, रामचंद्र चौरसिया, भूपेश यादव आदि मौजूद थे। इधर बिजली विभाग के द्वारा बाजार एवं मुहल्ले में बिना कवर के तार को हटाया जा रहा है और कवर तार को लगाया गया है।
किसी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार भीड़ होने से इंकार नहीं किया जा सकता। लाखों लोगों के यहां आने की संभावना है।
इसके अलावा देव के छठ पूजा की तैयारी की समीक्षा औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल ने भी की। समीक्षा बैठक में जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी थे।
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि कुल चिन्हित 45 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है और बैरिकेडिंग कराई गई है। डीएम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को सूर्य कुंड में बैरिकेडिंग के चारों तरफ जाल लगवाने का निर्देश दिया। देव के सीओ ने बताया कि पुलिस बल के लिए पांच स्थल चयनित किए गए हैं जिसमें महाराणा प्रताप कॉलेज, कस्तूरबा विद्यालय, सूर्य नारायण इंटर कॉलेज, प्रोजेक्ट महिला कन्या उच्च विद्यालय आदि शामिल हैं। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को इन स्थलों पर शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन के कार्य की धीमी प्रगति पर कार्यपालक अभियंता पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं उन्हें निर्देश दिया गया कि सभी स्थलों का स्वयं भ्रमण कर पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता कामेश्वर सिंह से ग्रामीण कार्य विभाग के पथ एवं इसके वल्नरेबल जगहों की जानकारी नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण किया गया एवं निर्देश दिया गया कि देव आने वाले इन रास्तों पर जहां भी गड्ढे हों, उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए। प्रभारी डीटीओ बालमुकुंद प्रसाद ने यातायात व्यवस्था की जानकारी दी और बताया कि देव मोड़ के एंट्री प्वाइंट पर पर बड़ी गाड़ियों को पहली पार्किंग में ही रोक दिया जाएगा एवं छोटी गाड़ियों को दूसरे ड्रॉप गेट के पास पार्किंग में रोक दिया जाएगा।
विधि-व्यवस्था को लेकर तैनात होगी पर्याप्त पुलिस
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि विधि-व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा। सहायक आपदा प्रभारी मणिकांत कुमार को एनडीआरएफ की टीम से समन्वय स्थापित करने एवं गोताखोर एवं लाइफ जैकेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी को छठ पर्व के दौरान दूध आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। स्काउट गाइड के मास्टर स्काउट श्रीनिवास कुमार ने बताया कि पर्व के दौरान कुल 250 स्काउट्स की मदद ली जाएगी एवं एनसीसी के 150 कैडेट्स को लगाया जाएगा
छठ पूजा को ले सीओ ने घाटों का किया निरीक्षण :
रफीगंज शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण सीओ अवधेश कुमार सिंह ने किया। धावा नदी, काली घाट, महादेव स्थान छठ घाट, हरिश्चंद्र घाट, धावा नदी रेलवे पुल घाट, आरबीआर तालाब, नूनिया तिल्हा नहर घाट सहित कई घाटों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने छठ घाटों पर लाइट एवं साफ सफाई को लेकर कमेटी के लोगों से बाते की। छठ व्रतियों को कोविड-19 का पालन करते हुए छठ करने का निर्देश दिया। छठ घाटों पर मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। छठ घाट के समीप नदी व तालाब में गहराई वाली जगहों पर बैरिकेटिंग कराई जाएगी।
Post a Comment for "कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ मनाएं छठ, छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा, सूर्य कुंड, मंदिर एवं कई ड्रॉप गेट का अधिकारियों ने किया निरीक्षण"