हसपुरा रेफरल अस्पताल: जनता के हवाले हुआ नवनिर्मित हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
![]() |
हसपुरा रेफरल अस्पताल |
रेफरल अस्पताल परिसर में साढ़े सात करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल तरीके से कर जनता के हवाले कर दिया.अब उद्घाटन के साथ ही इलाके के लोगों को एक ही छत के नीचे सारी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी. यह अस्पताल आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस है और दो वर्षों में बनकर तैयार हुआ है. हालांकि प्रखंड के लोग उद्घाटन के लिए काफी उत्साहित थे कि वे इस समारोह में शामिल होंगे, लेकिन कोविड की वजह से समय का निर्धारण नहीं हो रहा था. अंततः मुख्यमंत्री ने सादे समारोह में अस्पताल का उद्घाटन किया.
वैसे उद्घाटन सामारोह को देखने के लिए अस्पताल परिसर में प्रोजेक्टर लगाया गया था. प्रखंड के जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता के साथ कई लोग उपस्थित थे. जैसे ही मुख्यमंत्री ने रिमोट से उद्घाटन किया उपस्थित लोगों ने ताली बजा कर स्वागत किया.उसके बाद मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संबोधन किया. उन्होंने कहा कि सुदूर इलाके के लोगों को इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध होगी.
इधर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डा.मीना राय ने भी अस्पताल के मुख्य द्वार पर फीता काट कर उद्घाटन की. औपचारिकता पुरी की. इसमौके पर उपप्रमुख किरण यादवेंदु, एएनएम मनोरमा कुमारी, सपना कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिन अख्तर,वरीय चिकित्सक वजहुद्दीन अंसारी, डॉ एके रथ, डॉ जेएन प्रसाद, डॉ चंद्रगुप्त मौर्य, रंजीत कुमार, सतीश कुमार, रविरंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा फीता काट कर उद्घाटन करते ही विधायक प्रतिनिधि सचिन कुमार,रविशंकर शर्मा,अनिल आर्य, रंजीव रंजन, रामाश्रय प्रसाद सिंह, अरुण प्रसाद सिंह ने चिकित्सा प्रभारी के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि जब प्रतिनिधियों के बिना उद्घाटन करना ही था तो उन लोगों को क्यों बुलाया गया.
कैसा है हसपुरा का यह अस्पताल
बीएमएसआइसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने पांच करोड़ 68 लाख तीन हजार रुपये का भवन व फर्नीचर व उपकरण मिला कर कुल साढ़े सात करोड़ की लागत से इस अस्पताल का निर्माण कराया गया है. 17 हजार वर्गफीट में फैले इस तीन मंजिला भवन के चारों तरफ 12 फुट चौड़ा रास्ते के साथ गार्डन एरिया भी बनाया गया है जिसके ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी, निबंधन काउंटर, आयुष व आयुर्विज्ञान ओपीडी कक्ष, प्रतीक्षालय, नर्स ड्यूटी कक्ष, टीकाकरण कक्ष सहित दवा वितरण केंद्र है.
दूसरे फ्लोर पर आधुनिक शल्य क्रिया कक्ष, पीएसी वार्ड, डीएनसी वार्ड, चार स्पेशलिस्ट डॉक्टर चेंबर, सैंपल कलेक्शन काउंटर सहित अन्य सुविधाएं है जबकि तीसरे फ्लोर पर निजी वार्ड जिसे पैसे देकर सक्षम पेशेंट बुक कर सकते है, नर्सिंग स्टेसन, आइसोलेशन वार्ड सहित अन्य सुविधाएं है. सभी फ्लोर पर जाने के लिए सीढ़ी के साथ रैंप व वेटिंग एरिया की व्यवस्था बनायी गयी है. हर बेड पर ऑक्सीजन व अग्निशामक लगा हुआ अस्पताल में बिजली की आपूर्ति के लिए इन्वर्टर, सोलर पैनल ,पेयजल के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ आरओ फ्रिज लगाया गया है
अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे की मिलेगी सुविधा
अस्पताल में ओपीडी सेवा के साथ इमरजेंसी सेवा, शल्य क्रिया के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा मिलेगी. इसके लिए मेडिसिन, सर्जरी, शिशु रोग व स्त्रीरोग विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे, वही अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी जांच, डिजिटल एक्सरे सहित माहिर टेक्नीशियन 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.
Post a Comment for "हसपुरा रेफरल अस्पताल: जनता के हवाले हुआ नवनिर्मित हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र"