Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर नही आयोजित होंगे कार्यक्रम, SDO ने बैठक में लिया निर्णय



 स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में  हुआ. एसडीओ ने कहा कि निर्धारित कोविड-19 महामारी को देखते हुये कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य आयोजन नहीं होंगे. सिर्फ झंडोत्तोलन किया जायेगा.


 कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. झंडोत्तोलन का समय निर्धारित करते हुए पहले से निर्धारित समय को इस वर्ष भी झंडोत्तोलन के समय के लिए निर्धारित किया गया. मुख्य समारोह परेड ग्राउंड में होगा, जहां एसडीओ ने सुबह आठ बजे झंडोत्तोलन होगा. डायट तरार, उपकारा, अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस कार्यालय ,अवर निबंधन कार्यालय, रेडक्रॉस सोसाइटी, विधि संघ, प्रखंड कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, सिंचाई विभाग कार्यालय ,पथ अस्पताल, निर्माण विभाग कार्यालय, अनुमंडलीय पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय ,थाना, पीएचसी, नगर पर्षद व टाउनहॉल परिसर में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. कहा गया कि सभी लोग सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करेंगे.

सभी की उपस्थिति अनिवार्यए

सडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों व सरकारी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य है.पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जो भी सरकारी कर्मी 15 अगस्त को कार्यालय में अनुपस्थित रहेंगे, उनकी सूची बनाकर एसडीओ को दें ऐसे सरकारी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.


ई-कार्ड पर होगा आमंत्रण

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण कार्ड नहीं छपवाये जायेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि समारोह में भाग लेनेवाले कुछ लोंगो को ई-कार्ड से ही आमंत्रित किया जायेगा.


स्काउट्स एवं गाइड्स की टीम नहीं होगी परेड में शामिल

एसडीओ ने कहा कि परेड में सिर्फ बिहार पुलिस बल शामिल रहेगा.थानाध्यक्ष को कहा कि पुरुष व महिला बल पुलिस बल की कम से कम तीन टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी, जिसका पूर्वाभ्यास 10 से 12 अगस्त तक किया जायेगा. 13 अगस्त को एसडीओ और एसडीपीओ संयुक्त रूप से परेड की तैयारी का निरीक्षण करेंगे. इस वर्ष स्काउट्स एंड की टीम परेड में शामिल नहीं होगी . बिहार पुलिस की टुकड़ी सोशल डिस्टैंसिंग के साथ परेड करेगी.


एसडीओ ने बैठक में सीओ व थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सचेत रहने की जरूरत है .अनुमंडल मुख्यालय में नियमित तौर पर मास्क चेकिंग अभियान चलाते रहें और जुर्माना लगाने की कार्रवाई करते हुए लोगों को सचेत भी करते रहें. सीओ व थानाध्यक्ष के अलावा नप के कार्यपालक पदाधिकारी को भी कार्रवाई करते रहने का निर्देश दिया गया .

Post a Comment for "इस बार स्वतंत्रता दिवस पर नही आयोजित होंगे कार्यक्रम, SDO ने बैठक में लिया निर्णय"