औरंगाबाद जिले में कोविड-19 के टीकाकरण के बाद मैसेज नही मिलने की मिल रही है शिकायत
People are not getting message after covid 19 vaccination
दाउदनगर प्रखंड में करीब 68 हजार लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका का पहला डोज ले लिया है, लेकिन टीकाकरण कराने के बाद भी मैसेज नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, 18 वर्ष से अधिक उम्र के 1 लाख 26 हजार लोगों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण करने का लक्ष्य दाउदनगर प्रखंड में निर्धारित है, जिसमें से करीब 68 हजार लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है.
वहीं, 27 हजार लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. दाउदनगर शहरी क्षेत्र में करीब 25 हजार लोगों को पहला डोज और आठ हजार लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में करीब 43 हजार लोगों को पहला डोज व 19 हजार लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है ,कोविड-19 रोधी टीकाकरण किया भी जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ समय पर मैसेज नहीं मिलने की भी शिकायतें प्राप्त हो रही है. प्रायः प्रतिदिन पहला डोज या दूसरा डोज लेने का मैसेज नहीं मिलने की शिकायत पीएचसी में पहुंच रही है .सूत्रों ने बताया कि ऐसे शिकायतों की संख्या करीब ढाई हजार तक पहुंच चुकी थी और घटते - घटते यह संख्या अब दो- ढाई सौ पर पहुंच चुकी है.मंगलवार को करीब एक हजार बैकलॉग को पूरा किया गया. सूत्रों ने बताया कि बैकलॉग होने का कारण यह है कि कुछ स्थानों पर लगाये गये शिविर के दौरान डाटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा समय उसकी इंट्री नहीं की गयी और इट्री नहीं होने के कारण बैकलॉग बढ़ता गया.
जिन लोगों की शिकायत पीएचसी तक पहुंच रही है, उनके शिकायत का समाधान कराया जा रहा है. एक सूत्र ने तो यहां तक बताया कि बैकलॉग के बारे में स्वास्थ प्रबंधक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अवगत कराया गया है, लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर झा ने कहा कि बैकलॉग के बारे में पीएचसी के प्रखंड मूल्यांकन सहायक बता सकते हैं.
वही देखी जाए तो आज यहाँ बड़ी संख्या में vactination हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में मंगलवार को 150 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकाकरण किया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मंगलवार को कोविड-19 रोधी टीकाकरण किया गया. इस दौरान 60 लोगों को को -वैक्सीन एवं 90 लोगों कोविशील्ड का टीका दिया गया .18 से 44 आयु वर्ग के 37 लोगों कोवैक्सीन का पहला डोज व 10 लोगों को दूसरा डोज, 45 से 59 आयु वर्ग के छह लोगों को पहला डोज व पांच लोगों को दूसरा डोज तथा 60 से अधिक आयु वर्ग के दो लोगों को को-वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया.जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के 55 लोगों को कोविशील्ड का पहला डोज व 14 लोगों को दूसरा डोज, 45 से 59 आयु वर्ग के सात लोगों को पहला डोज व चार लोगों को दूसरा डोज तथा 60 से अधिक आयु वर्ग के तीन लोगों को पहला डोज व सात लोगों को दूसरा डोज कोविशील्ड का दिया गया.
वही कल यानी सोमवार को भी यहाँ vaccination कई लोगों को किया गया था. सोमवार को 613 लोगों को टीका लगाया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर से मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 लोगों को राष्ट्रीय इंटर स्कूल में छह लोगों को को वैक्सीन का टीका दिया गया. 18 से 44 आयु वर्ग के आठ लोगों ने पहला डोज व 18 लोगों ने दूसरा डोज ,45 से 59 आयु वर्ग के तीन लोगों ने दूसरा डोज तथा 60 से अधिक आयु वर्ग के एक ने पहला डोज व एक ने दूसरा डोज को वैक्सिन का लिया. वहीं, 580 लोगों को कोविड शील्ड का टीका दिया गया 18 से 44 आयु वर्ग के 345 लोगों ने पहला डोज ,48 लोगों ने दूसरा डोज, 45 से 59 आयु वर्ग के 66 लोगों ने पहला डोज व 42 लोगों ने दूसरा डोज तथा 60 से अधिक आयु वर्ग के 40 लोगों ने पहला डोज व 39 लोगों ने दूसरा डोज कोविड शील्ड का लिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में 180 एवं राष्ट्रीय इंटर स्कूल में 150 लोगों ने कोविड शील्ड का टीका लिया. जबकि आरबीएसके की टीम ए द्वारा भेड़िया बिगहा में 130 एवं टीम बी द्वारा नौडीहा में 120 लोगों का टीकाकरण किया गया.
Post a Comment for "औरंगाबाद जिले में कोविड-19 के टीकाकरण के बाद मैसेज नही मिलने की मिल रही है शिकायत"