दाउदनगर प्रखंड के चौरम स्थित स्थल पर बोस की 125 वीं जयंती मनायी गयी. ओबरा विधायक ऋषि कुमार समेत अन्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. ओबरा विधायक ने कहा कि जो शहादत और बलिदान महापुरुषों ने देश की आजादी के लिये दिया, उसे अपने-अपने हिसाब से विभिन्न राजनीतिक दलों ने ढालने की कोशिश की. इतिहास बहुत लोगों ने लिखा और इतिहास को जीने वाले महान क्रांतिकारी थे. यह सोचने का समय है कि क्या हमें वही आजादी मिली है जिसकी परिकल्पना उन महापुरुषों ने की. क्या हम ऐसे दौर से नहीं गुजर रहे हैं कि पल-पल महसूस होता है कि हमारे लोकतंत्र खतरे में है. आम आदमी की सोचने समझने की शक्ति को विभिन्न राजनीतिक दल दिग्भ्रमित कर रहे हैं. आम इंसान की सोच को खत्म करते जा रहे हैं. हम सबका दायित्व है कि हम असली मुद्दों को पहचाने. महापुरुषों के आनेवाले भविष्य को लेकर जो सोच थी, उसका सही तरीके से अनुसरण करें, तभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. महापुरुषों का अनुसरण करें.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हुआ फुटबॉल मैच
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर चौरम खेल मैदान पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. यह आयोजन श्री सुभाष चंद्र बोस संघर्ष समिति द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने किया. मौके पर जिला पार्षद राधेश्याम सिंह, अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव मौजूद रहे. विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय औपचारिकता पूरी कर व फुटबॉल का किक कर मैच का उद्घाटन किया. विधायक ने खिलाड़ियों से कहा कि बहुत ही ऐतिहासिक दिन यह मैच हो रखा है. खेल में हार-जीत लगी रहती है. जीत के पीछे जो संघर्ष होता है, उससे प्रेरणा मिलती है. फुटबॉल मैच चेचाढ़ी और तरारी की टीमों के बीच खेला गया. अत्यंत रोमांचक मुकाबले में चेचाढ़ी की टीम एक गोल से विजेता बनी. मैच रेफरी की भूमिका रामू कुमार नहीं निभायी. कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष मोनू कुमार ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मौजूद थे.
सदर अस्पताल में भी मनाई गई जयंती
स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती सदर अस्पताल में भी मनाई गई. जिले में रविवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती बड़े अकीदत से मनायी गयी. विभिन्न संगठनों,संस्थानों व पार्टियों द्वारा सुभाषचंद्र की 125वीं जयंती मनायी गयी. लोगों ने उन्हें याद किया और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. अभाविप द्वारा पराक्रम दिवस के रूप में जयंती मनायी गयी.इस दौरान सदर अस्पताल में नगर मंत्री कुणाल सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें काफी लोगों ने रक्तदान किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका कुमारी ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए अभी भी त्याग और समर्पण की जरूरत है.
रक्तदान की महत्ता पर भी चर्चा की. कहा कि रक्तदान से मनुष्य का शरीर निरोग और स्वस्थ रहता है.रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है. रक्तदान शरीर में मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है. रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है. पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सतीश कुमार,अभय कुमार आदि ने कहा कि नेता जी ने अपना जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया था. उनके पराक्रम से घबराई अंग्रेजी हुकूमत देश छोड़ने पर विवश हो गयी थी. उनके नेतृत्व में आजाद हिंद फौज ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी. मौके पर कुणाल सम्राट, विवेक कुमार, सूरज कुमार, रोहित, निक्कू सिन्हा,रोहित तिवारी, विशाल रॉय ने रक्तदान किया. ऋषि राज,हनी,ईशा, आशु सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती पर गया कैंप में लोगों ने किया रक्तदान
वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने केशव स्मृति संघ कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर का आयोजन सुमित कुमार व आनंद श्रीकर के नेतृत्व में हुआ. स्वयंसेवकों ने इसमें हिस्सा लिया. ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस व भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. खराब मौसम में भी स्वयंसेवकों ने तुम मुझे खून दो मैं, तुम्हें आजादी दूंगा का नारा लगाते हुए रक्तदान को महादान बताया. शिविर में कुल 70 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें नौ महिलाएं शामिल थीं. मौके पर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रदीप अग्रवाल, पूर्व सांसद रामजी मांझी, महापौर गणेश पासवान, उपमहापौर मोहन श्रीवास्तव, प्रोफेसर अबोध कुमार, प्रोफेसर विकल कुमार, प्रशांत कुमार के द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए रक्तदान के महत्व व उससे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया.
एएनएमएमसीएच से आए डॉ त्रिपुरारी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम पूरे समय उपस्थित रह कर रक्तदान शिविर को सफल बनाया, माके पर आरएसएस के जिला प्रचारक देवेंद्र कुमार, मनीष परमार, हुलास कुमार, बबलू कुमार, चंदन भदानी, आयूष गुप्ता, हरिओम पांडे, अभिषेक कुमार, निर्भय नारायण व अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
Post a Comment for "स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई प्रदेश में कई जगह 125वीं जयंती, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन"