औरंगाबाद डीएम के साथ साथ काराकाट सांसद भी हुए कोरोना पॉजिटिव, जिले में बढ़ रही है कोरोना की संख्या
औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल |
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।. 12 जनवरी को उनकी जांच की गई थी. 13 जनवरी को आई रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव बताया गया है. उनकी तबीयत कुछ खराब थी.
बुखार होने पर उन्होंने अपना सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए दिया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे होम क्वारंटाइन में हैं. एक दिन उन्हें बुखार आया था जिसके बाद उन्होंने जांच कराई थी. उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. डीएम ने कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है और सावधानी बरतने की जरूरत है. डॉक्टरों के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन लोग अवश्य करें. उल्लेखनीय है कि डीएम सौरभ जोरवाल ने 10 जनवरी को कोविडरोधी टीके की बूस्टर डोज ली थी. इससे पहले उन्होंने टीके की दोनों डोज भी ली थी. बूस्टर डोज लेने के बाद वे संक्रमित हुए हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी वे संक्रमित हुए थे.
वही दूसरी ओर कोरोना के तीसरी लहर में जनप्रतिनिधि भी इसके चपेट में आ रहे है. औरंगाबाद जिले के और काराकाट सांसद महाबली सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.
जिसके कारण उन्होंने अपना सारा कार्यक्रम अगले कुछ दिनों के लिये स्थगित कर दिया है .सांसद ने दिल्ली से दूरभाष पर बताया कि उन्होंने अपना कोरोना जांच दिल्ली में कराया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आया है वे अपने घर में कोरेंटीन में है.अगले कुछ दिनों तक उन्होंने अपना सारा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है उन्होंने आम लोगों से सजग और सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरें और मास्क पहन कर चलें.
अगर बात की जाए जिले में कोरोना की स्थिति तो अभी जिले में विभिन्न जगहों पर कोविड-19 की हुई जांच में 80 लोग संक्रमित पाए गए हैं. आरटीपीसीआर जांच में 48 लोग संक्रमित मिले हैं जबकि रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में 32 लोग संक्रमित पाए गए हैं. 6090 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया था जिसके आलोक में 3233 लोगों की जांच की गई है. डीपीएम कुमार मनोज ने बताया कि बुधवार को संक्रमित लोगों की संख्या 365 थी.
शनिवार को यह संख्या 409 तक पहुंच गई. अभी तक 36 लोग ठीक भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि जो लोग संक्रमित हो रहे हैं, उनमें सर्दी, खांसी, बुखार और गले में खराश की शिकायत है. बहुत ज्यादा समस्या किसी को नहीं है लेकिन यह समस्या बढ़ भी सकती है. लोग सावधानी बरतें और मास्क अवश्य पहनें. जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है, वे टीका ले लें. डीपीएम ने बताया कि सदर अस्पताल, औरंगाबाद में की गई जांच में 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देव में 12 लोग संक्रमित मिले हैं. दाउदनगर में तीन और अन्य जगहों पर भी एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. ओबरा में दो संक्रमित मिले हैं.
दूसरी तरफ अगर बात की जाए टीकाकरण की तो जिले में टीकाकरण युद्धस्तर पर चल रहा है. कुटुंबा प्रखंड में गुरुवार को 15 से 18 वर्ष उम्र के 540 लोगों का टीकाकरण किया गया. इस आशय की जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 17 केंद्र बनाए गए थे. महिला कॉलेज केंद्र पर 46, गर्ल हाई स्कूल केंद्र पर 60, चिल्हकी हाई स्कूल केंद्र पर 80, बैरांव हाई स्कूल केंद्र पर शून्य, गंगहर हाई स्कूल केंद्र पर 40, कुसमा बसडीहा हाई स्कूल केंद्र पर शून्य, दधपा हाई स्कूल केंद्र पर 10, महाराजगंज हाई स्कूल केंद्र पर 20, डुमरी हाई स्कूल के केंद्र पर 118, जीवा बिगहा हाई स्कूल केंद्र पर 30, चिंतावन बिगहा हाई स्कूल केंद्र पर 12, कुटुंबा हाई स्कूल केंद्र पर 40, महाराजगंज हाई स्कूल केंद्र पर 20, पिपरा बगाही हाई स्कूल केंद्र पर 13, रिसियप हाई स्कूल केंद्र पर 17, झखरी हाई स्कूल केंद्र पर 20 तथा चौखड़ा हाई स्कूल केंद्र पर 14 लोगों को टीका दिया गया.
इसके अलावा अगर बात की जाय अम्बा प्रखंड की तो रेफरल अस्पताल कुटुंबा का एक स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार को पॉजिटिव पाया गया है. इस आशय की जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को अस्पताल में 150 लोगों का है एंटीजन टेस्ट किया गया तथा आरटीपीसीआर जांच हेतु उनके सैंपल भी लिए गए. जांच में अस्पताल का ही एक कर्मी संक्रमित पाया गया. इससे पहले भी अस्पताल के चार कर भी संक्रमित हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि एक स्वास्थ्य कर्मी के पॉजिटिव होने के साथ ही कुटुंबा प्रखंड में तीसरी लहर के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रखंड में टीकाकरण का दौर जारी है. बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. यह डोज उन लोगों को दिया जा रहा है जिनका दोनों डोज लिए 9 महीने का समय बीत चुका है. तत्काल हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को प्रिकॉशन डोज दिया गया.
Post a Comment for "औरंगाबाद डीएम के साथ साथ काराकाट सांसद भी हुए कोरोना पॉजिटिव, जिले में बढ़ रही है कोरोना की संख्या"