राष्ट्रीय बालिका दिवस : प्रदेश भर में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
मनाया गया बालिका दिवस |
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले शृंखलाबद्ध कार्यक्रम के क्रम में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. न्यायिक पदाधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं व कर्मचारियों द्वारा सेल्फी विद डाउटर मुहिम चलायी गयी. जिला जज मनोज कुमार तिवारी व अन्य पैनल अधिवक्ताओं ने बेटियों के साथ सेल्फी शेयर की. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज ने प्रेस वार्ता में कहा कि बालिकाओं को विशेष अधिकार भारतीय संविधान के अंतर्गत दी गयी है. किसी भी स्थिति में बालिकाएं अब बालकों से कम नहीं हैं. सर्वोच्च न्यायालय ने अब बालिकाओं को पैतृक संपत्ति में लड़कों के बराबर अधिकार दिया है. साथ ही उन्हें को-पर्सनरी घोषित किया है. देखा जाये तो कुछ मामले में बालिकाओं का अधिकार लड़कों या पुरुषों की तुलना में विशेष हैं. उदाहरण के रूप में आपात स्थिति में महिलाओं को गर्भपात के अधिकार दिये गये है, साथ ही अब नौकरियों में भी महिलाओं की बराबर का दर्जा देने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गयी है.
अतः अब बालक बालिकाओं में फर्क मिट गया है. बस थोड़ी जागरूकता के अभाव के कारण लोगों में बालक व बालिकाओं के प्रति गलत अवधारणा कायम है. जिला जज ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. साथ ही सभी न्यायिक पदाधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं, कर्मचारियों द्वारा सेल्फी विद डाउटर की मुहिम के तहत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गयी है. उन्होंने जिलेवासियों से भी यह अपील की है कि इस विशेष दिन को बेटियों को समर्पित करते हुए उक्त मुहिम में शामिल हों. जिला जज ने बताया कि 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिलेवासी अधिक से अधिक अपने वादों का निबटारा करायें. उन्होंने यह बताया कि 12 फरवरी तक चेक बाउंस, पारिवारिक मामले अथवा अन्य सुलहनीय मामलों के निबटारा के लिए आवेदन प्राधिकार के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से कर सकते हैं. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर व अन्य उपस्थित थे.
हर क्षेत्र में बेटियां स्थापित कर रहीं कीर्तिमान
जन शिक्षण संस्थान के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के उपाध्यक्ष तुलसी प्रसाद सिंह व निदेशक संतन झा द्वारा दीप जला कर किया गया. निदेशक व अन्य वक्ताओं ने इस दौरान बालिका दिवस के उद्देश्यों पर चर्चा की गयी. कहा कि आज सभी क्षेत्रों में बेटियां परचम लहरा रही हैं. बिहार की बेटियां भी अपने दम पर हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. संस्थान का भी यही उद्देश्य है कि बेटियों को प्रशिक्षित कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की जाये. कई महिलाएं अग्रसर भी हैं. महिलाएं प्रशिक्षण हासिल कर स्वावलंबी हो रही हैं. इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी अभय कुमार मिश्र, सूर्यवंश सिंह, विशाल कुमार, पूनम देवी, रमा देवी, विनय कुमार आदि मौजूद थे.
Post a Comment for "राष्ट्रीय बालिका दिवस : प्रदेश भर में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस"