बिहार पंचायत 2021: दूसरे चरण के पंचायत चुनाव आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिले के सबसे बड़े प्रखंड नवीनगर में बुधवार को मतदान होगा। 25 पंचायतों में मतदान होना है जिसकी पुख्ता तैयारी करने का दावा जिला प्रशासन ने किया है। नवीनगर प्रखंड नक्सल प्रभावित होने के साथ ही संवेदनशील भी बताया जा रहा है। जिला प्रशासन ने 76 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित करते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारियों ने एक दिन पहले ही विभिन्न जगहों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया था और कई निर्देश दिए थे। मंगलवार को अधिकारियों ने पूरा दिन नवीनगर प्रखंड में ही बिताया।
इसके साथ ही विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और निर्देश दिए। बुधवार को होने वाले चुनाव को लेकर संवेदनशील 76 मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही वैसे बूथों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है, जहां किसी तरह की गड़बड़ी होने की आशंका है। नवीनगर प्रखंड में मुखिया के 25, पंचायत समिति के 35, जिला परिषद के तीन, सरपंच के 25, पंच के 345 और वार्ड के 345 पदों के लिए मतदान होना है। डीएम और एसपी ने मंगलवार को नवीनगर में ही संयुक्त रूप से मतदान कर्मियों को संबोधित भी किया और निर्देश जारी किए। डीएम ने बताया कि अधिकारियों की पूरी टीम इस चुनाव में लगाई गई है। चुनाव में पुलिस बल के अलावा एसएसबी सहित सीआरपीएफ की भी मदद दी जा रही है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। नक्सल गतिविधियों और सुरक्षा कारणों से समय को घटाया गया है। किसी भी बूथ पर गड़बड़ी होने की स्थिति में क्विक रिस्पांस टीम रखी गई है। मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती के अलावा स्टेटिक टीम लगाई गई है जो गड़बड़ी होने की सूचना पर तुरंत उक्त स्थल के लिए प्रस्थान करेगी। डीएम ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।नवीनगर प्रखंड के अलावा विभिन्न प्रखंडों के अधिकारी और पुलिसकर्मी चुनाव में लगाए गए हैं। प्रयास किया जाएगा कि किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान बाधित ना हो। गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा
वोटर लिस्ट में नहीं मिल रहा बहुतेरे वोटरों का नाम
वहीं पंचायत चुनाव के बहुतेरे मतदाताओं का नाम अपने वार्ड की मतदाता सूची में नहीं मिल रहा है। ऐसी शिकायतें प्रखंड के रिसियप, दधपा, अंबा आदि पंचायतों से मिली है। इसे लोग विखंडन की गड़बड़ी मान रहे हैं।
वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढने के लिए लोगों को दूसरे वार्ड की वोटर लिस्ट खंगालने की नौबत आ पड़ी है। इस बात को लेकर मतदाता चिंतित हैं। उनका कहना है कि यदि किसी वार्ड में उनका नाम मिलता है तो मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, जिला परिषद सदस्य आदि के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ता। किसी भी मतदान केंद्र पर वे वोटिंग करेंगे तो उक्त पदों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा पर ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) के चुनाव पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
वोटर लिस्ट के अवलोकन से यह बात भी सामने आई है कि एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्यों का नाम अलग-अलग वार्ड की वोटर लिस्ट में है। इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। इक्के-दुक्के जगह से थोड़ी बहुत गड़बड़ी की मौखिक शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय पर इससे जुड़ी कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है
सबसे अधिक मतदाता कुटुंबा में और सबसे कम डुमरी में
कुटुंबा प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 61 हजार 73 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 86155 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 74915 है। प्रखंड में थर्ड जेंडर के भी तीन मतदाता हैं।
थर्ड जेंडर का एक मतदाता बलिया पंचायत में, एक जगदीशपुर पंचायत में तथा एक परता पंचायत में है। इस आशय की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में सबसे अधिक 9671 मतदाता कुटुंबा पंचायत में हैं जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5174 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 4497 है। इसी तरह प्रखंड में सबसे कम 7447 मतदाता डुमरी पंचायत में है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3954 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 3493 है। अंबा पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या 8247 है जिसमें पुरुष 4359 तथा महिला 3888 है। बैरांव पंचायत में कुल मतदाता 8058 हैं जिसमें पुरुष 4380 तथा महिला मतदाता 3678 हैं। बलिया पंचायत में कुल मतदाता 7260 हैं जिसमें पुरुष 3830 तथा महिला 3429 हैं। वर्मा पंचायत में कुल मतदाता 8405 हैं जिसमें पुरुष 4477 तथा महिला 3928 हैं। भरौंधा पंचायत में कुल मतदाता 8300 हैं जिसमें पुरुष 4465 तथा महिला 3835 हैं। दधपा पंचायत में कुल मतदाता 8409 हैं जिसमें मतदाता 4465 तथा महिला 3944 हैं। डुमरा पंचायत में कुल मतदाता 7947 हैं जिसमें पुरुष मतदाता 4218 तथा महिला मतदाता 3729 हैं। घेउरा पंचायत में कुल मतदाता 7455 हैं जिसमें पुरुष 3997 तथा महिला 3456 हैं। जगदीशपुर पंचायत में कुल मतदाता 7486 हैं जिसमें पुरुष 4062 तथा महिला 3423 हैं। कर्मा बसंतपुर पंचायत में कुल मतदाता 8539 हैं जिसमें पुरुष 4593 तथा महिला 3946 हैं। महाराजगंज पंचायत में कुल मतदाता 7507 हैं जिसमें पुरुष 3996 तथा महिला 3511 हैं।
मटपा पंचायत में कुल मतदाता 8588 हैं जिसमें पुरुष 4649 तथा महिला 3939 हैं। परता पंचायत में कुल मतदाता 7744 हैं जिसमें पुरुष 4118 तथा महिला 3625 हैं। पिपरा बगाही पंचायत में कुल मतदाता 7799 हैं जिसमें पुरुष 4177 तथा महिला 3622 हैं। रिसियप पंचायत में कुल मतदाता 8017 हैं जिसमें पुरुष 4311 तथा महिला मतदाता 3706 हैं। संडा पंचायत में कुल मतदाता 7987 हैं जिसमें पुरुष 4204 तथा महिला 3783 हैं। सुही पंचायत में कुल मतदाता 7969 हैं जिसमें पुरुष 4214 तथा महिला मतदाता 3755 हैं। तेलहारा पंचायत में कुल मतदाता 8238 हैं जिसमें पुरुष मतदाता 4512 तथा महिला मतदाता 3726 हैं।
Post a Comment for "बिहार पंचायत 2021: दूसरे चरण के पंचायत चुनाव आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम"