भारत मां के बलिवेदी पर औरंगाबाद जिले में मनाया गया शहीद होने वाले युवा जगपती कुमार व खुदी राम बोस की शहादत दिवस
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को देश के वीर सपूत व स्वतंत्रता संग्राम के दौरान काफी कम उम्र में भारत मां की बलिवेदी पर शहीद होने वाले जगतपति कुमार एवं खुदीराम बोस का शहादत दिवस मनाया गया. दोनों युवा क्रांतिकारियों को शहादत दिवस पर भाजपा नेताओं ने नमन किया. शहर के रमेश चौक स्थित शहीद जगतपति स्मारक पर पहुंच कर भाजपा नेताओं ने जगतपति कुमार को माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने शहीद जगतपति जिंदाबाद, भारत माता की जय, खुदीराम बोस अमर रहे के नारे भी लगाये.
किसान महासभा ने जगतपति को किया याद
गौतम बुद्ध टाउन हॉल में बुधवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव कामता प्रसाद यादव तथा संचालन सतेंद्र सिंह ने किया. किसानों ने जगतपति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए कहा कि वर्तमान दौर में महंगाई चरम सीमा पर है. गरीब त्रस्त है
भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव तथा ओबरा के पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि किसान सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं. प्रखंड के खरांटी गांव स्थित स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीद जगतपति यानी जागो भैया को श्रद्धांजलि दी गयी. स्थानीय बुद्धिजीवियो, शिक्षाविदों,जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.कार्यक्रम में दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह,बीडीओ राजू कुमार, सीओ अमित कुमार,रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार सहित कई लोगों ने भाग लिया.कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप के छात्र नेता पुष्कर अग्रवाल ने किया.
शहीद के स्मृति स्थल पर झंडोत्तोलन किया गया. शहीद जगतपति स्मारक के संरक्षक रामजनम पांडेय ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि शहीद जगतपति धरोहर है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण इनकी पहचान जमींदोज हो रही है.शहादत दिवस पर प्रशासनिक कार्यक्रम का आयोजन न होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. कोई भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी शहीद जगतपति के लिए चिंतित नहीं है. शहीद के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है.दाउदनगर एसडीओ ने कहा कि जगतपति कुमार के कारण ओबरा की धरती को गौरवान्वित होने का सौभाग्य प्राप्त है. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जगतपति कुमार के धरोहरों को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की जाये.
दाउदनगर का नाम बदलकर जगपती नगर करने की मांग
शहीद जगतपति को औरंगाबाद में विभिन्न संगठनों द्वारा श्रद्धापूर्वक याद किया गया. कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंसने औरंगाबाद के नगर भवन,रमेश चौक व ओबरा के खरांटी स्थित शहीद जगतपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मगधांचल समग्र विकास समिति तथा अन्य संगठनों ने भी भाग लिया.रमेश चौक के निकट शहीद जगतपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सदर विधायक आनंद शंकर ने कहा कि जगतपति कुमार जैसे वीर बांकुरों की शहादत की बदौलत ही आज देश आजाद है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से जगतपति कुमार को पूरे राज्य में या गृह जिले में जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया है.
शहीद जगतपति के नाम पर जिला मुख्यालय में एक भी बृहद संस्थान नहीं होना उनके अमर बलिदान को भुलाने के बराबर है.विधायक ने कहा कि शहीद जगतपति की स्मृति तथा सम्मान में औरंगाबाद में किसी बड़े सरकारी संस्थान अथवा सदर अस्पताल के नामकरण के लिए बिहार विधानसभा में सवाल उठाएंगे. उन्होंने कहा कि शहीद जगतपति के नाम पर बड़े संस्थान का नामकरण होने से आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती रहेगी.
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से शहीद जगतपति का शहादत दिवस धूमधाम से मनाया जाना चाहिए,ताकि उनके त्याग,बलिदान तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने दाउदनगर में सोन नदी पर बने पुल का नामकरण जगतपति सेतु और दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय का नाम बदलकर जगतपति नगर करने की मांग की.उन्होंने कहा कि शहीद जगतपति की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए. वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार संतोष,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय,खादी ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,जदयू के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे.
Post a Comment for "भारत मां के बलिवेदी पर औरंगाबाद जिले में मनाया गया शहीद होने वाले युवा जगपती कुमार व खुदी राम बोस की शहादत दिवस"