Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

औरंगाबाद जिले में सांप के काटने से बच्ची की गयी जान



 वैज्ञानिक युग में भी लोग झाड़-फूंक पर भरोसा कर रहे हैं. यह अंधविश्वास जान पर भी भारी पड़ रहा है. मदनपुर थाने के लोहरसी गांव में अंधविश्वास के कारण एक 10 वर्षीया बच्ची की जान चली गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम सुरेंद्र भुइंया की बेटी लक्ष्मी कुमारी घर की सफाई कर रही थी. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे काट लिया.


 जब परिजनों को बताया कि उसे सांप ने काट लिया, तो परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़- फूंक कराने के लिए ले गये. काफी देर तक अंधविश्वास का दौर चला और जब उसकी तबीयत अधिक गंभीर हो गयी तो झाड़-फूंक करनेवाले ओझा ने भी हाथ खड़े कर दिये. जब तक परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते, तब तक बच्ची की मौत हो गयी थी. इसके बाद परिजन देर रात गांव ले गये और दाह-संस्कार कर दिया.

 घटना के बाद गांव में मातम का माहौल दिखा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया व समाजसेवी उपेंद्र यादव लोहरसी गांव पहुंचे तथा परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

ऐसा ही एक और मामला देखने को मिला, रतनी में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई. परसविगहा थाना क्षेत्र के पाठक बिगहा गांव में रविवार की अहले सुबह सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक रामप्रवेश सिंह बताया जाता है.

घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने जानवर को चारा दे रहा था, तभी विषैले सर्प ने दंश लिया. आननफानन में परिजन चिकित्सक के पास ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

आज ही एक बड़ी खबर निकल कर बाहर आयी जिसमे रविवार की रात हसपुरा थाना क्षेत्र व्यापार मंडल अध्यक्ष जयकृष्ण पटेल की राइस मिल पर फायरिंग करनेवाले दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में चमन बिगहा गांव के कमलेश यादव और गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के राजू सिंह शामिल हैं. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. संभावना है कि कुछ अन्य मामलों का भी खुलासा होगा. ज्ञात हो कि नक्सलियों ने उक्त राइस मिल के समीप फायरिंग कर दहशत फैलायी थी और लेवी से संबंधित इश्तेहार भी छोड़ा था. यही नहीं वहां रहे मजदूर मनोज ऋषि का मोबाइल भी छीन कर ले गये थे. मजदूर ने बताया था कि नक्सलियों ने यह कहते हुए मोबाइल छिना था कि इसी मोबाइल पर बात कर लेवी पहुंचाना है.



Post a Comment for "औरंगाबाद जिले में सांप के काटने से बच्ची की गयी जान"