Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

बिहार पंचायत चुनाव 2021 : 10वें चरण के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन


 कुटुंबा प्रखंड में 8 दिसंबर को चुनाव होना है। चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देने प्रशासन जुटा है। मुख्यालय अंबा स्थित चिल्हकी हाई स्कूल के परिसर को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। इस केंद्र पर मतदान कर्मियों के लिए टेंट-पंडाल लगाकर टेबल-कुर्सी सजाए गए हैं।


बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को इसी केंद्र पर मतदान कर्मियों की जॉइनिंग होगी। उन्हें यहां आवश्यक चुनावी सामग्रियां दी जाएंगी। सामग्री प्राप्त कर चुनावकर्मी कलस्टर सेंटर को रवाना होंगे। प्रखंड में 21 कलस्टर सेंटर बनाए गए हैं। रिसियप पंचायत में दो कलस्टर सेंटर तथा अन्य सभी पंचायतों में एक-एक कलस्टर सेंटर हैं।

 रिसियप पंचायत में मिडिल स्कूल रिसियप तथा मिडिल स्कूल खेतपुरा को क्लस्टर सेंटर बनाया गया है। इसी तरह भरौंधा पंचायत में मिडिल स्कूल कुसुमा बसडीहा को, कर्मा बसंतपुर पंचायत में मिडिल स्कूल खैरा जीवा बिगहा को, डुमरा पंचायत में मिडिल स्कूल बैजा बिगहा को, तेलहारा पंचायत में मिडिल स्कूल चंदौत को, बैरांव पंचायत में मिडिल स्कूल बैरांव को, घेउरा पंचायत में हाई स्कूल घेउरा को, अंबा पंचायत में हाई स्कूल चिल्हकी अंबा को, दधपा पंचायत में मिडिल स्कूल दधपा को, जगदीशपुर पंचायत में मिडिल स्कूल चिंतावन बिगहा को, सुही पंचायत में मिडिल स्कूल ओरडीह को, कुटुंबा पंचायत में हाई स्कूल कुटुंबा को, वर्मा पंचायत में हाई स्कूल चौखड़ा को, पिपरा बगाही पंचायत में मिडिल स्कूल पिपरा बगाही को, महाराजगंज पंचायत में हाई स्कूल महाराजगंज को, मटपा पंचायत में मिडिल स्कूल पोला गोरडीहा को, संडा पंचायत में मिडिल स्कूल संडा को, बलिया पंचायत में हाई स्कूल गंगहर को, परता पंचायत में मिडिल स्कूल परता को तथा डुमरी पंचायत में मिडिल स्कूल महसू को कलस्टर सेंटर बनाया गया है। चुनाव के दिन निर्धारित समय के पूर्व मतदान कर्मी कलस्टर सेंटर से बूथों पर पहुंच जाएंगे। कलस्टर सेंटर पर भी कर्मियों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

2310 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

कुटुंबा प्रखंड में विभिन्न पदों के कुल 2310 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें मुखिया पद के 159, पंचायत समिति सदस्य पद के 170, सरपंच पद के 145, वार्ड सदस्य पद के 1282 तथा पंच पद के 554 उम्मीदवार हैं। इसके अलावे में प्रखंड में जिला परिषद के भी तीन क्षेत्र है। इन तीनों क्षेत्रों से भी जिला परिषद सदस्य पद के लिए प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन का फ्लैग मार्च

कुटुंबा प्रखंड में 8 दिसंबर को मतदान होना है। स्वच्छ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न किया जा सके इसके लिए प्रशासन अलर्ट है। इस क्रम में रविवार को प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा बलों के साथ अंबा बाजार में फ्लैग मार्च किया। इस टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता व थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शामिल थे।

प्रखंड परिसर से निकला यह मार्च अंबा बाजार के विभिन्न सड़कों से गुजरा और शांतिपूर्ण मतदान का संदेश बिखेरा। बीडीओ व थानाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें एक चलंत मतदान केंद्र हैं। सभी केंद्रों दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। निर्धारित प्रक्रिया के तहत चुनाव होगा। इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि भय और प्रलोभन में कोई किसी को मतदान के लिए बाध्य न करे। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतांत्रिक पर्व है। इसे संवैधानिक त्योहार में हर मतदाता को वोटिंग का अधिकार है।

आज 3 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर

अंबा। पंचायत चुनाव का शोर सोमवार की शाम 3 बजे थम जाएगा। ये बातें प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने कही है। उन्होंने बताया कि सोमवार के निर्धारित समय के बाद किसी भी प्रत्याशी को लाउडस्पीकर से प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। यदि वे ऐसा करते हैं तो आदर्श आचार संहिता के दायरे में होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। विदित हो कि कुटुंबा प्रखंड में पंचायत चुनाव का शोर परवान पर है। वाहनों पर लाउडस्पीकर बंधे हैं और प्रचार का दौर अंतिम चरण में है। निर्धारित समय पर यह शोर अचानक से थम जाएगा। विदित हो कि इस प्रखंड में 8 दिसंबर को चुनाव होना है।

हसपुरा पैक्स चुनाव का नामांकन आज से

हसपुरा पैक्स अध्यक्ष के चुनाव का नामांकन दो दिन 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। नामांकन ब्लॉक कार्यालय में होगा जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभय कुमार ने बताया कि 8 दिसंबर और 9 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे। 18 दिसंबर को मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर 4.30 बजे तक होगा। इसी दिन मतगणना कर अध्यक्ष का नाम घोषित कर दिया जाएगा। हसपुरा पैक्स अध्यक्ष विनित शर्मा का 11 जुलाई 2020 को आकस्मिक निधन हो जाने से हसपुरा पैक्स अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। प्राधिकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मतदान केंद्र को मतदान के एक दिन पूर्व सैनिटाइज करना है। बैलेट बॉक्स एवं सैनिटाइज करने योग्य अन्य समाग्रियों को भी सैनिटाइज किया जाएगा।

मतदान केंद्र पर कार्यरत मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों के लिए मास्क एवं डिस्पोजेबल ग्लब्स लगाना अनिवार्य है। गाइडलाइन में यह भी बताया गया है कि कोरोना वायरस का प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी मतदान एवं मतगणना करने एवं कोरोना संक्रमण से संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए अद्यतन निरोधात्मक उपायों एवं सामान्य मानक प्रक्रिया का ध्यान रखेंगे।

मतदान केंद्र और मतगणना केंद्र पर भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो एवं समाजिक दूरी बनी रहे। पंक्तिबद्ध होने की स्थिति में एक दूसरे के बीच मानक दूरी बनानी है।

Post a Comment for "बिहार पंचायत चुनाव 2021 : 10वें चरण के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन"