Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

कोरोना के खौफ के बीच मनाई जाएगी दुर्गा पूजा, तैयारी जोर शोर से हो रही है, बन रही है खूबसूरत पंडाल और कलाकृतियां


 नवरात्र पर मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गुंजायमान है. मंदिरों व पंडालों में पूरी आस्था व निष्ठा के साथ मां दुर्गा की आराधना की जा रही है. शहर के न्यू एरिया मां भारती क्लब द्वारा 1993 से लगातार मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. यहां प्राकृतिक छटा के बीच माता विराजेंगी. झारखंड के जामताड़ा से आये कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल बेहद आकर्षक व खूबसूरत होगा. काम को शीघ्र पूरा करने में कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं. शहर के मुख्य इलाके में होने के कारण सत्पमी से नवमीं तक यहां माता के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ता है. क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पंडाल से लेकर विभिन्न मार्गों में लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. 


कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा अर्चना करायी जा रही है. कारगिल चौक से लेकर रमेश चौक होते हुए सांसद आवास तथा दूसरी ओर महाराजगंज रोड में पंजाब नेशनल बैंक तक सड़क पर लाइट लगायी जायेगी और सजावट कराया जायेगा. मटिहानी पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह, नीरज कुमार उर्फ चींटू सिंह, कर्मा निवासी रवि सिंह, उमेश सिंह, राजपुर पैक्स अध्यक्ष दीपक सिंह, एमआरएफ शो रूम संचालक दीपक सिंह समेत अन्य लोग पंडाल बनाने और सजाने में मदद कर रहे है. इधर, सोमवार को माता के षष्ठी पर दुर्गा के सातवें स्वरूप और तैयारी में जुटे स्वरूप की आराधना की गयी. 

पंडालों में भीड़ नियंत्रण करना समिति की जवाबदेही

सोमवार को पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. इस दौरान बेहतर कार्य करनेवाले थानाध्यक्ष को बधाई दी तो खराब प्रदर्शन करने वालों को फटकार लगायी और सुधार लाने की नसीहत दी. उन्होंने दुर्गापूजा को शांति और सदभावपूर्ण माहौल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने को लेकर हिदायत दी. एसपी ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के तहत ही दुर्गापूजा का आयोजन किया जाना है. इसमें किसी तरह की छूट नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के गंभीर परिणाम देखने को मिले हैं. सरकार द्वारा प्रतिबंधों में ढील दी गयी है.स्वयं और समाज की चिंता करते हुए व्यवहार बनाये रखना है. पूजा पंडालों में एक समय में 25 से अधिक लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. विसर्जन जुलूस सहित अन्य किसी तरह के आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

पंडाल में दिखेगा केदारनाथ मंदिर का दृश्य

 अंबा बाजार नवीनगर रोड में दुर्गापूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे हैं. इस बार पंडाल में केदारनाथ मंदिर का दृश्य दिखेगा. सुरभि दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में बंगाल के कारीगर पूजा पंडाल तैयार कर रहे हैं. कारीगर मंदिरनुमा पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष प्रो सुनील सिंह व सचिव अवधशर्मा ने बताया कि इस बार पंडाल की ऊंचाई 50 फुट है जिसमें ढाई लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है.बंगाल के कारीगर पंडाल का आकर्षक रूप देने में जुटे हैं. मां की प्रतिमा का निर्माण डेहरी के कारीगरों द्वारा कराया गया है. 


मंगलवार को सप्तमी तिथि के अवसर पर मां का पट खुलेगा और श्रद्धालु दर्शन करेंगे. अंबा के सुरभिदुर्गापूजा समिति द्वारा पिछले  25 वर्षों से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. समिति के संरक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि कोविड 19 को देखते हुए इस बार साफ -सफाई एवं एहतियात के विशेष व्यवस्था की  गयी है. महिला एवं पुरुष को दर्शन पूजन के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. 


प्रखंड मुख्यालय अंबा में एक ओर बंगाल के कारीगरों द्वारा पंडाल का आकर्षक निर्माण कराया जा रहा है, तो दूसरी ओर प्रखंड के घेउरा गांव के लोग खुद से कलाकृति दिखाने में जुटे हैं.गांव में नवदुर्गा क्लब द्वारा  पूजा का आयोजन किया जा रहा है. सबसे खास बात तो यह है कि पंडाल का निर्माण ग्रामीण खुद से करने में जुटे हैं. गांव के मनीष शर्मा, जालंधर विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, राकेश पासवान द्वारा बनाया गया पंडाल की शोभा देखते ही बन रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पासवान सचिव रामकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार एवं संरक्षक रामप्रवेश सिंह ने बताया कि गांव के युवा लगातार 15 दिनों से मेहनत कर कम बजट में आकर्षक पंडाल का निर्माण किया है. . पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि आज सप्तमी तिथि से 15 अक्तूबर दशमी तिथि तक नाटक का आयोजन किया जायेगा.


शहर में दुर्गापूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता रहा है. पूरे शहर को विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सजाया और संवारा जाता है.सप्तमी,अष्टमी और नवमी तिथि को देवी-देवताओं के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.इस बार भी बड़े आयोजन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस समिति के लोग पिछले 117 वर्षों से लगातार दुर्गापूजा की परंपरा को भव्यता के साथ निभा रहे हैं अब वे भी सोच में पड़ हैं. हालांकि उनका उत्साह इस बार भी चरम पर है. ये अलग बात है कि इस बार भी उन्हें सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करना है. हम बात कर रहे हैं जिले की सबसे पुरानी संस्था सरस्वती अराध्य समिति व आर्यन महाजन नाट्य परिषद की. ये दोनों संस्था एक तरह से आपसी तालमेल के साथ चल रही हैं. दोनों का काम एक है,लेकिन आयोजन अलगअलग. पहले आर्यन महाजन नाटय परिषद महाजन क्लब हुआ करता था.इस क्लब का निर्माण भगवान की भक्ति और श्रद्धालुओं को भगवान के प्रति आस्था बढ़ाने के लिए किया गया था.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

सरस्वती आराध्य समिति के अध्यक्ष टुनटुन गुप्ता ने बताया कि पुरखों की परंपरा को वे निर्वहन करते आये हैं और आगे भी किया जायेगा.इसबार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार संधि पूजा के साथ-साथ महाआरती का आयोजन होगा. सरस्वती आराध्य समिति के उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि हिंदू जनता धर्मशाला में स्थापित देवीदेवताओं की प्रतिमा के साथ-साथ मां दुर्गा मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क का ख्याल रखना होगा. आर्यन महाजन नाट्य क्लब के अध्यक्ष अजीत चंद्रा ने बताया कि पूजा की भव्य तैयारी हो रही है. धर्मशाला प्रांगण में मां दुर्गा, मां काली और भारत माता की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.सप्तमी तिथि को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां का पट खोला जायेगा. इसके बाद श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.

Post a Comment for "कोरोना के खौफ के बीच मनाई जाएगी दुर्गा पूजा, तैयारी जोर शोर से हो रही है, बन रही है खूबसूरत पंडाल और कलाकृतियां"