भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यालय में बुधवार को मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 68वां बलिदान दिवस मनाया गया. डॉ मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मंडल अध्यक्ष ने बताया कि देश की एकता और अखंडता के लिए उनका समर्पण और बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा. मुखर्जी शिक्षाविद, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे. अक्तूबर 1951 में मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना किया. जनसंघ के बाद जनता पार्टी में अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ. डॉक्टर मुखर्जी हमेशा एक देश एक संविधान के पक्षधर थे. इसी क्रम में उन्होंने धारा 370 खत्म करने की जोरदार वकालत की.
उन्होंने तत्कालीन नेहरू सरकार को चुनौती दी एवं अपने दृढ़ निश्चय पे अटल रहे. अपने संकल्प को पूरा करने के लिए वो 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े. वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर लिया गया. 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी. मुखर्जी के अधूरे सपनों को एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे के सपनों को देश के दृढ़ इच्छाशक्ति वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा-370,35ए खत्म कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी. रजौली विधानसभा संयोजक संजय कुमार अधिवक्ता एवं जिला कार्यसमिति सदस्य रंजन कुमार बबलू ने डॉक्टर मुखर्जी की जीवनी के विषय में विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया.
मौके पर रजौली विधानसभा संयोजक संजय कुमार चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने डॉ श्यामा मुखर्जी की जीवनी पर विस्तृत से चर्चा की है. मौके पर भाजपा के गोविंदपुर विधानसभा प्रभारी सह संयोजक अनिल मेहता, प्रवक्ता विशु सिंह विश्वास, जिला मंत्री उपेंद्र चंद्रवंशी, मंडल प्रभारी भोली सिंह, रोह मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा, कौआकोल मंडल के महामंत्री उदय सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरेराम कुमार पांडेय, मिथिलेश सिंह, देवेंद्र सिंह के आदि मौजूद थे.
इसके अलावे महामंत्री सुबोध कुमार, संतोष वर्मा, महिला मोर्चा इंदु देवी, रेखा देवी, युवा मोर्चा पवन कुमार,सीताराम प्रसाद, नवीन कुमार, दीवान, रंजीत कुमार, मुन्ना सिंह, दीपक कुमार, रंजेश कुमार, नीरज कुमार, प्रोफेसर सुरेंद्र चौधरी, विकास सोलंकी, रंजीत कुमार, सुदीप कुमार दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे.
वही दूसरी तरफ भाजपा रोह मंडल की ओर से गणेश मंदिर परिसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में मनायी गयी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोह पूर्वी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा, मुख्य अतिथि गोविंदपुर विधानसभा संयोजक अनिल मेहता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर बलिदान दिवस मनाया है. मौके पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. 23 जून से 6 जुलाई 2021 तक सभी बूथों पर पौधारोपण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम में सभी शक्ति केंद्र प्रमुख एवं बूथ अध्यक्ष के अलावा पश्चिमी मंडल संयोजक सनोज चंद्रवंशी, उपेंद्र चंद्रवंशी, विशु कुमार विश्वास, महामंत्री सुरेंद्र कुमार व्यास, डॉ संजय कुमार, विनोद कुमार उर्फ भोली सिंह केदार राम, बिंदु यादव, वरुण पंडित, रवि कुमार, सुबोध कुमार, बजरंग दल संयोजक महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे.
मेसकौर में भी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी केवल भाजपा संस्थापक, महान शिक्षाविद, राजनीतिक चिंतक ही नहीं, बल्कि एक डॉक्टर भी थे. मेसकौर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. कार्यकर्ताओं ने मंडल के सभी बूथों पर नीम, पीपल, बरगद, आम जैसे पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार से की गयी, जो छह जुलाई तक चलेगी. भाजपा अध्यक्ष सुनील कुमार ने कोविड का टीका लगाने की अपील की है.
Post a Comment for "नवादा में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 68वां बलिदान दिवस मनाया गया"