रक्षाबंधन आज, खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, राखी कपड़े और मिठाई की जमकर हुई खरीददारी
रक्षा बंधन को देखते हुए बाजार पूरी तरह से गुलजार दिखा. सुबह से ही बहनें अपने भाई की पसंद की राखी तथा मिठाई की खरीदारी करते देखे गये. वहीं भाइयों ने बहनों की पसंद का गिफ्ट खरीदा. बाजार में रक्षा बंधन को लेकर रेडिमेड कपड़ों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी गयी जहां भाई अपने बहन के लिए कपड़े की खरीदारी करता दिखा. बाजार में देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही. वहीं मिठाइयों की दुकानों में अच्छा-खासा भीड़ देखा गया. शहर तथा आसपास के बाजारों में दिन भर भीड़ देखी गयी.
रक्षाबंधन को लेकर दिख रहा उत्साह
रक्षाबंधन का त्योहार बहन-भाई के बीच प्रेम का प्रतीक है. इसमें बहन भाई को तिलक लगाकर उसके दीर्घायु की कामना करती है. इस त्योहार को प्राचीन काल से मनाने की परंपरा चली आ रही है. इस पर्व को श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहन भाई को तिलक लगाकर उसके दीर्घायु की कामना करती है. भाई भी जीवन भर बहन के सुख-दुख में साथ निभाने का वादा करता है और स्नेह स्वरूप बहन को उपहार भी देता है. इस त्योहार को प्राचीन काल से मनाने की परंपरा चली आ रही है. इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल का साया नहीं है, इसलिए 22 अगस्त को कोई भद्रा काल नहीं है.
पंचांग के अनुसार भद्रा काल रक्षाबंधन के अगले दिन 23 अगस्त को प्रातः 05:34 बजे से प्रातः 06:12 बजे तक रहेगी. वहीं राहु काल का समय शाम 17 बजकर 16 मिनट 31 सेकेंड से शाम 18 बजकर 54 मिनट 05 सेकेंड तक रहेगा. पंचांग के अनुसार पूर्णिमा 21 अगस्त को शाम 07 बजे से आरंभ होगी, जो 22 अगस्त की शाम 05 बजकर 31 मिनट तक रहेगी.
22 अगस्त को पूजा का शुभ मुहूर्त 06 बजकर 15 मिनट सुबह से शाम 05 बजकर 31 मिनट कर रहेगा. इसलिए वेद शास्त्रों के अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 22 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट दोपहर से शाम 04 बजकर 18 मिनट तक ही हैं.
रक्षा बंधन को लेकर बाजार में चहल-पहल देखा गया. रविवार को भाई-बहन के प्यार का त्योहार मनाया जायेगा, जिसको लेकर राखी की दुकानों पर भीड़ देखा गया. बहनें इस दिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी तथा भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए वचन देगा. रक्षाबंधन के एक दिन पहले बाजार खिल उठा. सड़क किनारे सजी रंग बिरंगी राखी की दुकानें, विशेष रूप से सजी मिठाइयों की खुशबू और चाकलेट आदि की खूबसूरत पैकिंग से पटे बाजार में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं में अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए खूबसूरत से खूबसूरत राखियां खरीदने की होड़ सी लगी रहीं. कई दिन पहले से ही शहर में राखी की सैकड़ों दुकानें सज गयी थीं.
रक्षाबंधन अवसर पर मगध क्षेत्र में खुशहाली की जिंदगी चल रही थी और बाजार में रौनक बिखर ही रही थी कि अचानक से एक घटना घटी और सारी खुशियाँ एकदम से लगा छीन गई. क्या होगा अगर आप पर्व की तैयारी में मार्केटिंग करने निकले और कोई घटना घट जाए। घटना यह हुई कि एक भाई ने अपने बहन के लिए मार्किट में राखी खरीदने आया था अचानक से उसे एक गाड़ी ने रौंद दिया.
दाउदनगर-पटना मुख्य मार्ग पर नीमा टाड़ी गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 27 वर्षीय युवक को रौंद दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. युवक की पहचान अरवल जिले के प्रसादी इंग्लिश गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है.
घटनास्थल पर आक्रोशितों को समझाते सीओ चीत्कार उठे. इस क्रम में वहां रहे लोग आक्रोशित हो गये एवं मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक एनएच जाम रहा. सीओ विजय कुमार, थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान आदि ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर किसी तरह शांत कराया. भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, जाप सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नू यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लवकेश चंद्रवंशी, जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव आदि ने जाम हटाने व आक्रोशितों को समझाने में मुख्य भूमिका निभायी.सीओ ने कहा कि मुआवजा से संबंधित संचिका जल्द तैयार कर अरवल जिला प्रशासन को भेज दिया जायेगा. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सुनील अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए बाइक से दाउदनगर आ रहा था. विपरीत दिशा से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, युवक के मौत की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो ग9ये और परिजनों को सूचना दी. बदहवास परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और देखते ही सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. मृतक के पिता भरोसी प्रसाद मुजफ्फरपुर में किसी कंपनी में काम करते हैं, जबकि मां सुशीला देवी शिक्षिका हैं. युवक अरवल में ही बीएड की पढ़ाई कर रहा था.पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लवकेश चंद्रवंशी ने बताया कि मृतक का ननिहाल अंकोढ़ा गांव में कृपाल पाल के यहां है, जबकि एक बहन की शादी मनार गांव में हुई है. बहन सुमन कुमारी मनार में आंगनबाड़ी सेविका हैं. तीन बहनों में मृतक एकलौता भाई था. वह बाइक से दाउदनगर प्रखंड के अंकोढ़ा गांव में अपने मामा के घर आ रहा था, इसके बाद वह बहन से मुलाकात करता.
Post a Comment for "रक्षाबंधन आज, खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, राखी कपड़े और मिठाई की जमकर हुई खरीददारी"