जहानाबाद में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर नही होगा कोई संस्कृति कार्यक्रम, डीएम ने बैठक में लिया फैसला
डीएम हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में कोविड-19 के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन के लिए समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में बैठक हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने तथा कोरोना संबंधी आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया. स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा कारगिल चौक पर डीएम सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद स्थानीय गांधी मैदान में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में किया जायेगा, जिसमें झंडोत्तोलन पूर्वाह्न 09 बजे निर्धारित है. झंडोत्तोलन के बाद पदाधिकारीगण महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. बैठक में डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद को निर्देश दिया कि वह शहर व मैदान की सफाई एवं झंडोत्तोलन की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे तथा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को सुव्यवस्थित एवं उसका सौंदर्गीकरण कर जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस पर एक सांस्कृतिक धरोहर उपहार स्वरूप उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे.
जिले में कोविड-19 के संक्रमण की आशंका को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर सोशल डिस्टैंसिंग को बरकरार रखने के लिए समारोह में आगंतुकों की संख्या को कम करने का निर्देश दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीयतम पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा द्वारा बताया कि मंत्री मंडल सचिवालय विभाग के प्राप्त निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जायेगा. समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को आमंत्रण इ-कार्ड के माध्यम से भेजा जायेगा. साथ ही स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं करने का निर्देश प्राप्त हुआ है.
समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टैंसिंग बनाने संबंधित निर्देश गृह विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है. साथ ही विभागीय निदेशानुसार जवानों की टुकड़ी का निर्धारण किया जायेगा. साथ ही बच्चों से संबंधित एनसीसी एवं स्कॉट का पैरेड नहीं किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहनों, स्टेज, पोडियम आदि के लिए सैनिटाइज की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग को करने का निर्देश दिया गया है.
डीएम ने सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंडों में शांतिपूर्वक झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न करायेंगे. बैठक में डीएम के अलावा डीडीसी, एडीएम, एचडीसी, डीपीआरओ, एसडीओ, एलआरडीसी के अलावा अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ ही बीडीओ, सीओ उपस्थित थे. इसी बैठक में डीएम हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना, महिला हेल्पलाइन एवं वन स्टॉप सेंटर के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गयी.
बैठक में डीएम ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की जानकारी ली, जिसमें कुछ परियोजना द्वारा कार्य कर लिया गया है, परंतु शत-प्रतिशत कार्य नहीं किया गया है. इसके लिए उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि सभी को 15 दिनों का समय दिया जाता है, आप प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें तथा इसका प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की भी समीक्षा की गयी.
Post a Comment for "जहानाबाद में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर नही होगा कोई संस्कृति कार्यक्रम, डीएम ने बैठक में लिया फैसला"